Nahan : हाई वोल्टेज से जले उपकरण मामले में पहुंचे थे एसडीओ
Nahan : वीरवार रात को जोगन वाली व कोटडी गाँव में हाई वोल्टेज से हुए नुकसान का जायजा लेने आज एसडीओ महेश चौधरी जोगन वाली व कोटडी गांव पहुंचे। इस दौरान महेश चौधरी ने गांव में लोगों से मुलाकात की और जिन-लोगों को नुकसान हुआ उनके शिकायत पत्र लिए।
इस दौरान उन्होंने ग्रामीणों को आश्वासन दिया कि जिन लोगों का नुकसान हुआ है, उनका आपदा का केस बनाकर बिजली बोर्ड के हेड क्वार्टर शिमला में भेजा जाएगा।
एसडीओ महेश चौधरी ने कहा कि जिन लोगो ने अभी तक अपनी शिकायत दर्ज नहीं करवाई है वह मंगलवार तक एसडीओ कार्यालय में आकर अपनी शिकायत दर्ज करवा सकते हैं। जिससे वह बुधवार को इस मामले को शिमला भेज देंगे।
Also read : Nahan : कटासन,बड़ाबन-उत्तमवाला गांव में जंगली हाथियों से सुरक्षा के लिए नया यंत्र स्थापित
गौरतलब है कि बीते कल हाई वोल्टेज से जले उपकरणों की शिकायत लेकर ग्रामीणों का एक प्रतिनिधिमंडल एसडीओ से मिला था। एसडीओ ने ग्रामीणों को मौके का जायजा लेने का आश्वासन दिया था जिसे लेकर आज एसडीओ ने गाँव का जायजा लिया।