HomeOnline Quizस्वास्थ्यशिक्षा/नौकरीराजनीतिसंपादकीयबायोग्राफीखेल-कूदमनोरंजनराशिफल/ज्योतिषआर्थिकसाहित्यदेश/विदेश

Nahan : स्थानीय निधि लेखा समिति की समीक्षा बैठक समिति के सभापति संजय रत्न की अध्यक्षता में सम्पन्न

By Sandhya Kashyap

Published on:

Summary

Nahan : सुशासन से ही विकास Nahan, 26 अक्तूबर : जिला सिरमौर के Nahan में आज स्थानीय निधि लेखा समिति की समीक्षा बैठक समिति के सभापति संजय रत्न की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। बैठक में समिति के सदस्य सतपाल सत्ती, केवल सिंह पठानिया, विवेक शर्मा तथा स्थानीय विधायक अजय सोलंकी ...

विस्तार से पढ़ें:

Nahan : सुशासन से ही विकास

Nahan, 26 अक्तूबर : जिला सिरमौर के Nahan में आज स्थानीय निधि लेखा समिति की समीक्षा बैठक समिति के सभापति संजय रत्न की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। बैठक में समिति के सदस्य सतपाल सत्ती, केवल सिंह पठानिया, विवेक शर्मा तथा स्थानीय विधायक अजय सोलंकी भी उपस्थित थे।

Nahan : स्थानीय निधि लेखा समिति की समीक्षा बैठक समिति के सभापति संजय रत्न की अध्यक्षता में सम्पन्न

बैठक में जिला सिरमौर में हिमाचल प्रदेश राज्य लेखा परीक्षा विभाग के अंतर्गत आने वाले संस्थानों, बोर्डों, स्वायत व अर्ध स्वायत्त निकायों, विकास प्राधिकरणों के आय व्यय प्राक्कलनों और कार्य कलापों की समीक्षा की गई।

बैठक में जिला सिरमौर के विभिन्न विभागों में लंबे समय से लंबित चल रही लेखा आपत्तियों को निपटाने और विभिन्न स्तरों पर हो रही अनियमितताओं को रोकने के लिए उचित कदम उठाने के निर्देश दिए।

समिति ने लंबित मामलों के लिए उपायुक्त को विभागाध्यक्षों के साथ बैठक कर 31 दिसंबर 2024 तक मामलों को निपटाने को कहा। समिति के सदस्यों ने कहा कि बैठक का उद्देश्य है कि जिला सिरमौर के लोगों को सरकार की विकासात्मक योजनाओं का लाभ मिले।

Nahan : स्थानीय निधि लेखा समिति की समीक्षा बैठक समिति के सभापति संजय रत्न की अध्यक्षता में सम्पन्न

समिति अध्यक्ष ने कहा कि विकास को बढावा देने के लिए स्थानीय विधायक और अधिकारियों को मिलकर कार्य करना होगा। उन्होंने कहा कि सुशासन से ही विकास होता है। समिति द्वारा विभिन्न विभागों के कार्यों पर सतृष्टि भी व्यक्त की गई।

Also read : Nahan में जिला परिषद की त्रैमासिक बैठक हुई आयोजित

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

बैठक में उपायुक्त सिरमौर सुमित खिम्टा, पुलिस अधीक्षक रमन कुमार मीणा, सभी उपमंडलाधिकारी तथा अन्य विभागाध्यक्ष भी उपस्थित थे।