HomeOnline Quizस्वास्थ्यशिक्षा/नौकरीराजनीतिसंपादकीयबायोग्राफीखेल-कूदमनोरंजनराशिफल/ज्योतिषआर्थिकसाहित्यदेश/विदेश

Nahan : कटासन,बड़ाबन-उत्तमवाला गांव में जंगली हाथियों से सुरक्षा के लिए नया यंत्र स्थापित

By Sandhya Kashyap

Published on:

Summary

Nahan : हाथियों से बचाव के लिए कर्मचारियों को एआई साउंड गन, एलईडी टॉर्च, और सायरन सहित उपलब्ध करवाए वाहन Nahan : वन मण्डलाधिकारी (DFO) अवनी भूषण राय ने नाहन वन मंडल के अंतर्गत आने वाले कटासन बड़ाबन-उत्तमवाला गांव का दौरा किया, जहां उन्होंने स्थानीय लोगों और ग्राम पंचायत प्रधान ...

विस्तार से पढ़ें:

Nahan : हाथियों से बचाव के लिए कर्मचारियों को एआई साउंड गन, एलईडी टॉर्च, और सायरन सहित उपलब्ध करवाए वाहन

Nahan : वन मण्डलाधिकारी (DFO) अवनी भूषण राय ने नाहन वन मंडल के अंतर्गत आने वाले कटासन बड़ाबन-उत्तमवाला गांव का दौरा किया, जहां उन्होंने स्थानीय लोगों और ग्राम पंचायत प्रधान सतीवाला व अन्य वार्ड सदस्यों को जंगली हाथियों से जानमाल और फसलों की सुरक्षा के उपायों की जानकारी दी।

Nahan : कटासन,बड़ाबन-उत्तमवाला गांव में जंगली हाथियों से सुरक्षा के लिए नया यंत्र स्थापित

DFO ने गांव में हाथियों को दूर रखने के लिए एक विशेष यंत्र (ANIDERS – DEVICE) स्थापित किया। इस यंत्र का उद्देश्य जंगली हाथियों को गांव की ओर आने से रोकना है। इस दौरान वन खंड शंभूवाला की टीम भी मौजूद रही, जिसमें BO तेजवीर सिंह, वरिष्ठ वन रक्षक विनोद कुमार, वनरक्षक विनीत शर्मा, विशाल सैनी, अंकित ठाकुर, अनुसुईया, और वनकर्मी महिमाचंद शामिल थे।

Also read : Nahan : ऐतिहासिक कालीस्थान मंदिर के राजगुरु महंत किशोर नाथ बने भाजपा के सदस्य 

हाथियों से बचाव के लिए वन मंडल नाहन ने शंभूवाला क्षेत्र में कर्मचारियों को एआई साउंड गन, एलईडी टॉर्च, और सायरन सहित वाहन उपलब्ध करवाए हैं। ये उपकरण रात के समय गश्त के दौरान कर्मचारियों द्वारा इस्तेमाल किए जा रहे हैं, ताकि गांव के लोगों को जंगली हाथियों से होने वाले खतरों से बचाया जा सके।