Nahan : एसपी के आश्वासन के बाद शांत हुए हिन्दू संगठन
Nahan में बुधवार को हिंदू संगठनों ने जमकर बवाल किया। शहर में दुकान कर रहे एक विशेष युवक की गाय की हत्या करने के फोटो वायरल होने की वजह से हिंदू सगंठनों ने प्रदर्शन किया और इस दौरान समुदाय विशेष के लोगों की दुकानों का सामान बाहर फेंक दिया।
दरअसल Nahan में सोशल मीडिया पर एक युवक की गौ हत्या से जुड़ी तस्वीर और वीडियो वायरल हुई। इस पर हिंदू संगठनों ने आपत्ति जताई। मंगलवार को भी हिंदू संगठनों ने विरोध प्रदर्शन जताया था। इसके बाद बुधवार को यहां पर विरोध प्रदर्शन के दौरान हालात बेकाबू हो गए और लोगों ने समुदाय विशेष के दुकानदारों की दुकानों पर धावा बोल दिया और सारा सामान बाहर फेंक दिया। घटना के दौरान काफी ज्यादा लोगों की संख्या के चलते पुलिस हालात को काबू करने में नाकाम रही। इस दौरान क्यूआरटी को भी मौके पर बुलाया गया था।
पूरे मामले में Nahan शहर में जमकर प्रदर्शन हुआ और लोगों ने बाहरी क्षेत्र के लोगो के दो दुकान से सारा सामान बाहर फेंक दिया। प्रदर्षनकारी डीसी ऑफिस पहुंचे जहाँ पहुंचकर कर जमकर नारेबाजी की।
जानिए यह है मामला
मंगलवार को सहारनपुर के एक विशेष समुदाय के युवक ने अपनी सोशल मिडिया पर एक तस्वीर को वायरल किया था। तस्वीर जैसे ही वायरल हुई तो इसके बाद यहां पर हिंदू संगठनों ने रोष जताया। 18 जून की शाम को भी प्रदर्शन किया गया था। इस बारे में सिरमौर पुलिस ने भी हिन्दू संगठनों के आरोपों का खंडन कर दिया था।
सिरमौर पुलिस ने कहा कि पंचायत बनेठी उप-प्रधान ने युवक को लेकर एक वीडियो बनाया था और कहा था कि नाहन में विशेष समुदाय के प्रवासी व्यक्ति ने छोटा चौक नाहन में गोवंश की हत्या की है, हालांकि, यह फोटो उत्तर प्रदेश का है और Nahan में ऐसी घटना नहीं हुई थी। पुलिस ने जांच के बाद बताया कि प्रवासी व्यक्ति पड़ोसी राज्य उत्तर प्रदेश का रहने वाला है तथा तथा पिछले दो-तीन दिन दिनों से अपने पैतृक गांव गया हुआ है।
Nahan शहर में बुधवार को पुरे दिन तनावपूर्ण स्थिति बनी रही। हिन्दू संगठनों ने बाजार की सभी दुकाने बंद करवा दी। हिन्दू संगठनों का कहना था की शहर में प्रवासी व्यापारियों की संख्या बढ़ती जा रही है। इन लोगो का कोई भी रिकार्ड किसी के पास नहीं है। उन्होंने एसपी सिरमौर को मामले में उचित करवाई करने के लिए कहा। एसपी सिरमौर रमन कुमार मीणा के आश्वासन के बाद प्रदर्शनकारी शांत हुए।