Nahan : भाजपा नेता बोले हर मोर्चे पर विफल रही सुक्खू सरकार
Nahan : हिमाचल प्रदेश में एक तरफ जहां सुक्खू सरकार जश्न मनाने की तैयारी कर रही है वहीं दूसरी तरफ विपक्षी पार्टी भाजपा प्रदेश भर में सरकार के खिलाफ सड़कों पर उतरेंगी। 7 दिसंबर से भाजपा सरकार के खिलाफ अपना अभियान शुरू करेगी सिरमौर जिला भाजपा अध्यक्ष विनय गुप्ता Nahan में आज पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे।
भाजपा नेता ने कहा कि भाजपा पूरे हिमाचल प्रदेश में 7 दिसंबर से सड़कों पर उतरेगी और इसी कड़ी में सिरमौर जिला मुख्यालय Nahan में भी 7 दिसंबर को एक बड़ा प्रदर्शन सरकार के खिलाफ होने वाला है । उन्होंने कहा कि मौजूदा सरकार हर मोर्चे पर विफल रही है और इस सरकार ने प्रदेश की जनता से जो भी वायदे किए थे मौजूदा सरकार उन्हें पूरा नहीं कर पाई है।
उन्होंने कहा महिलाओं ,बेरोजगार युवाओं और किसानों से को वायदे इस सरकार ने की थी वह पूरा नहीं हो पाए हैं और इन सभी वर्गों में सरकार के खिलाफ जबरदस्त रोष है। उन्होंने यह भी कहा कि बिजली की दरों में लगातार सरकार द्वारा बढ़ोतरी की गई इससे एक तरफ जहां आम उपभोक्ताओं पर अतिरिक्त बोझ पड़ रहा है वहीं दूसरी तरफ प्रदेश में स्थापित उद्योग पलायन करने को मजबूर हो रहे हैं जिससे आने वाले समय में प्रदेश के भीतर बेरोजगारी भी बढ़ेंगी।
Also read : NAHAN
भाजपा जिला अध्यक्ष ने यह आरोप लगाया कि केंद्र सरकार द्वारा आपदा के समय में जो राशि हिमाचल प्रदेश में आपदा प्रभावितों के लिए दी गई थी उसकी बंदरबांट की गई और असल मायने में जो प्रभावित थे उन तक वह पैसा नहीं पहुंच पाया। सरकार द्वारा सिर्फ अपने चाहते लोगों तक आपदा का पैसा पहुंचा गया जिन्हें आपदा से किसी तरह का कोई नुकसान नहीं हुआ था ।
विनय गुप्ता ने यह भी कहा कि एक तरफ सरकार आर्थिक तंगी का हवाला देती है वहीं दूसरी तरफ चहेते लोगों की भारी भरकम फौजी बड़े-बड़े पदों पर तैनात की गई जिससे प्रदेश सरकार पर लगातार आर्थिक बोझ बढ़ रहा है। उन्होंने कहा कि अदालत की फटकार के बाद सरकार CPS हटाने पड़े जिन पर लाखों रुपए का खर्चा मौजूदा सरकार कर रही थी उन्होंने कहा कि चहेते लोगों को लाभ पहुंचाने के लिए सरकार अजीबोगरीब फैसला ले रही है।