HomeOnline Quizस्वास्थ्यशिक्षा/नौकरीराजनीतिसंपादकीयबायोग्राफीखेल-कूदमनोरंजनराशिफल/ज्योतिषआर्थिकसाहित्यदेश/विदेश

Nahan : माता बालासुंदरी मंदिर न्यास त्रिलोकपुर के सहायक प्रबंधक निलंबित 

By Sandhya Kashyap

Published on:

Summary

Nahan : एक शिक्षक को भी किया जा चुका निलंबित Sirmaur जिला के त्रिलोकपुर में स्थित प्रसिद्ध माता बाला सुंदरी मंदिर न्यास के सहायक प्रबंधक को निलंबित कर दिया गया है। सहायक प्रबंधक पर निलंबन की यह कार्रवाई राजनीतिक बैठक में हिस्सा लेने के बाद की गई है।  Nahan : ...

विस्तार से पढ़ें:

Nahan : एक शिक्षक को भी किया जा चुका निलंबित

Sirmaur जिला के त्रिलोकपुर में स्थित प्रसिद्ध माता बाला सुंदरी मंदिर न्यास के सहायक प्रबंधक को निलंबित कर दिया गया है। सहायक प्रबंधक पर निलंबन की यह कार्रवाई राजनीतिक बैठक में हिस्सा लेने के बाद की गई है। 

Nahan : माता बालासुंदरी मंदिर न्यास त्रिलोकपुर के सहायक प्रबंधक निलंबित 

Nahan : जानकारी के अनुसार निलंबित सहायक प्रबंधक पर भाजपा की बैठक में हिस्सा लेने के आरोप लगे थे। सूत्रों के अनुसार बैठक में सहायक प्रबंधक के शामिल होने की फोटो सहित शिकायत चुनाव आयोग से की गई थी, जिसके बाद सहायक प्रबंधक से जवाब मांगा गया। जवाब संतोषजनक न पाए जाने के बाद मुख्य चुनाव अधिकारी शिमला के निर्देशानुसार और माता बाला सुंदरी मंदिर न्यास की कर्मचारी नियमावली का उल्लंघन किए जाने पर मंदिर के सहायक प्रबंधक को निलंबित कर दिया गया।

Also Read : Nahan शहर की 22 पोलिंग पार्टियां मतदान केन्द्रों के लिए रवाना

बता दें कि लोकसभा चुनाव के मद्देनजर प्रदेश में आदर्श चुनाव आचार संहिता लागू है। लिहाजा सरकारी कर्मचारी किसी भी तरह के राजनीतिक कार्यक्रमों में हिस्सा नहीं ले सकते। 

उल्लेखनीय है कि इससे पहले भाजपा की रैली में शामिल होने पर चुनाव आयोग द्वारा जिला Sirmaur में एक शिक्षक को भी निलंबित किया जा चुका है। एडीएम सिरमौर एलआर वर्मा ने पुष्टि करते हुए बताया कि मुख्य चुनाव अधिकारी शिमला के निर्देशानुसार सहायक प्रबंधक हरीश कुमार को उनके पद से निलंबित किया गया है। उन पर यह कार्रवाई राजनीतिक बैठक में हिस्सा लेने पर अमल में लाई गई है।