HomeOnline Quizस्वास्थ्यशिक्षा/नौकरीराजनीतिसंपादकीयबायोग्राफीखेल-कूदमनोरंजनराशिफल/ज्योतिषआर्थिकसाहित्यदेश/विदेश

Nahan – कालाअंब मार्ग पर दो गुटों में जमकर बरसे डंडे, वीडियो आया सामने 

By Sandhya Kashyap

Published on:

Summary

Nahan : सभी को आई मामूली चोटें  Nahan – कालाअंब मार्ग पर देर रात सैनी ढाबे के समीप दो गुटों में मामूली हाथापाई ने बाद में एक बड़ी लड़ाई का रूप ले लिया जिसमे दोनों तरफ से जमकर डंडे बरसे ।   Nahan नगर परिषद कार्यकारी अधिकारी पर भाजपा पार्षदों ने ...

विस्तार से पढ़ें:

Nahan : सभी को आई मामूली चोटें 

Nahan – कालाअंब मार्ग पर देर रात सैनी ढाबे के समीप दो गुटों में मामूली हाथापाई ने बाद में एक बड़ी लड़ाई का रूप ले लिया जिसमे दोनों तरफ से जमकर डंडे बरसे ।  

Nahan - कालाअंब मार्ग पर दो गुटों में जमकर बरसे डंडे, वीडियो आया सामने 

Nahan नगर परिषद कार्यकारी अधिकारी पर भाजपा पार्षदों ने लगाए गंभीर आरोप

जानकारी के अनुसार एक निजी कम्पनी में काम कर रहे युवको में किसी बात को लेकर बहस हो गई।  बहस इतनी बढ़ गई कि जिसमें युवको ने एक दूसरे पर जमकर डंडे बरसाना शुरू कर दिया।  हालाँकि किसी को भी ज्यादा चोट लगने की खबर नहीं है।  लेकिन यह तमाशा बिच सड़क में चलता रहा जिसकी वीडियो भी सामने आयी है।  

वहीं कालाअंब थाना के जांच अधिकारी जसवीर सैनी ने मामला दर्ज होने की पुष्टि की है।  उन्होंने बताया कि घटना की जानकारी मिलने के बाद योगेश की तरफ से निखिल व अन्य के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।  घटना में किसी को भी गंभीर चोट नहीं आई है। मामले की छानबीन जारी है।