Nahan : डीसी सिरमौर के माध्यम से राष्ट्रपति को भेजा गया ज्ञापन
शनिवार को देवभूमि संघर्ष समिति के बैनर तले हिंदू संगठनों ने अवैध मस्जिद निर्माण और घुसपैठ के विरोध में सड़कों पर उतरकर विरोध प्रदर्शन किया। इस दौरान Nahan में विरोध रैली निकाली गई और इसके बाद डीसी सिरमौर के माध्यम से राष्ट्रपति को ज्ञापन भी भेजा गया।
देवभूमि संघर्ष समिति के सह संयोजक अशोक कुमार ने कहा कि देवभूमि हिमाचल में अवैध मस्जिद अवैध मजारें बन रही हैं। इतना ही नहीं प्रतिदिन वक्फ बोर्ड देवभूमि में कहीं भी अपना कब्जा बता रहा है। बांग्लादेशी और रोहिंग्या घुसपैठ में लगातार वृद्धि हो रही है।
Also read : Nahan : महात्मा गांधी जयंती कार्यक्रम को लेकर सहायक आयुक्त ने ली बैठक, अधिकारियों को दिए निर्देश
उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश की जनसांख्यिकी और स्थानीय रोजगार पर कब्जा हो रहा है। इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने वक्फ बोर्ड को भंग करने की मांग की। साथ ही कहा कि अवैध गतिविधियों को नियंत्रित करने के लिए प्रदेश सरकार को ठोस नीति बनाने के दिशा-निर्देश दिए जाएं। ताकि हिमाचल प्रदेश का शांतप्रिय और देवभूमि वाला माहौल बना रहे। इस मौके पर हिंदू संगठनों से जुड़े दो दर्जन के करीब लोग मौजूद रहे।