HomeOnline Quizस्वास्थ्यशिक्षा/नौकरीराजनीतिसंपादकीयबायोग्राफीखेल-कूदमनोरंजनराशिफल/ज्योतिषआर्थिकसाहित्यदेश/विदेश

----

Nahan में बरसी आफत की बारिश, घरों में घुसा पानी, MLA अजय सोलंकी ने लिया नुकसान का जायजा

By Sandhya Kashyap

Verified

Published on:

Follow Us

Nahan : विधायक समेत संबंधित अधिकारियों ने लिया जायजा 

Nahan में शुक्रवार रात को जोरदार बारिश हुई।  बारिश इतनी तेज थी कि सड़को पर खड़े वहां पानी के साथ बहने लग गए थे।  वही नाहन के वार्ड नंबर 5 अमरपुर मोहल्ला में भारी बारिश से खासा नुकसान हुआ है।  जिसमे स्थानीय निवासी राजकुमार के घर को काफी नुकसान पहुंचा है।  हालांकि वार्ड पार्षद मधु अत्री ने देर रात को ही मौके का मुआयना किया वहीँ शनिवार सुबह विधायक अजय सोलंकी संबंधित अधिकारियो के साथ क्षेत्र में हुए नुकसान का जायजा लेने पहुंचे।  

Nahan में बरसी आफत की बारिश, घरों में घुसा पानी, MLA अजय सोलंकी ने लिया नुकसान का जायजा

बता दे कि राजकुमार के घर में बारिश के पानी से करीब 2,00,000 रुपए से अधिक का नुकसान हुआ है। घर में घुसे पानी ने फ्रिज व अन्य घर के कीमती सामान को पूरी तरह से ख़राब कर दिया है। 

Also Read : Nahan के पंकज जसवाल को टैली कंटेंट एक्सेस पुरस्कार

वही विधायक अजय सोलंकी, पार्षद राकेश गर्ग, रोड सेफ्टी क्लब के अध्यक्ष नरेंदर तोमर, नायब तहसीलदार, नगर परिषद् के जेई सुलेमान ने प्रभावित क्षेत्र का मुआयना किया।  विधायक ने नायब तहसीलदार Nahan को बारिश से हुए नुक्सान की फौरी राहत पहुंचाने के आदेश मौके से ही जारी किए।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Nahan में बरसी आफत की बारिश, घरों में घुसा पानी, MLA अजय सोलंकी ने लिया नुकसान का जायजा

विधायक ने लोगो को भरोसा दिलाया कि सरकार और प्रशासन हर तरह से प्रभावितो के साथ है।  उन्होंने लोगो से अपील की कि वह नदी नालो से दूर रहे और किसी भी आपातकाल की स्थिति में सरकार द्वारा जारी टोल फ्री नंबर पर सम्पर्क करें।  उन्होंने कहा कि लोग उनसे भी किसी भी समय सम्पर्क कर सकते है। 

--advertisement--