Nahan: सहायक अभियन्ता विद्युत उप मंडल नाहन ने यह जानकारी दी है कि 10 मार्च रविवार को 33 के0वी0 गिरीनगर नाहन लाइन व 33 के0वी0/11 के0वी0 सब स्टेशन दो-सड़का तथा वहां से निकलने वाले सभी 11 के.वी. फीड़रो पर आवश्यक मुरम्मत का कार्य किया जाना है।
विस्तार से पढ़ें: नाहन, शट डाउन पूर्ण रूप से मौसम के अनुकूल होने पर ही किया जाएगा जिस कारण Nahan शहर, गुन्नू घाट, चौगान, कच्चा टैंक, शम्भुवाला, बनकला सतीवाला बोहलियों, मातरभेडों, कटासन, उत्तमवाला, सैनवाला, बोगरिया, नेहरला, चासी, सुरला, महीधार, धारक्यारी, जाब्बल का बाग, जमटा, रामाधोण, पंजाहल, धगेड़ा, आमवाला, बांका बाडा औद्योगिक क्षेत्र व मोगीनन्द के कुछ क्षेत्रों में विद्युत आपूर्ति प्रातः 9 बजे से सांय 6 बजे तक बाधित रहेगी।
उन्होने आम जन से सहयोग की अपील करते हुए कहा कि यह शट डाउन पूर्ण रूप से मौसम के अनुकूल होने पर ही किया जाएगा।
Also Read : नाहन : आवश्यक मुरम्मत के दृष्टिगत गोविंदगढ़ मोहल्ला सड़क रूट 10 मार्च 2024 तक डाईवर्ट
- अंबोया में सात दिवसीय NSS विशेष शिविर का हुआ शुभारम्भ
- Shillai : भारतीय महिला कब्बड्डी टीम की कप्तान ऋतू नेगी ने कबड्डी अकादमी की लड़कियों को दिए किट व मैट शू
- CM ने बड़सर विधानसभा क्षेत्र के लोगों को दीं कई सौगातें
- Uttrakhand : अल्मोड़ा में बस खाई में गिरी, 36 यात्रियों की मौत, कई घायल
- Bigg Boss 18 eviction- अभिनेता शहजादा धामी हुए घर से बाहर!!!