HomeOnline Quizस्वास्थ्यशिक्षा/नौकरीराजनीतिसंपादकीयबायोग्राफीखेल-कूदमनोरंजनराशिफल/ज्योतिषआर्थिकसाहित्यदेश/विदेश

Nahan : एक ही परिवार के तीन व्यक्तियों से नशे की खेप समेत नकदी बरामद, सभी ड्रग तस्करी में थे शामिल

By Sandhya Kashyap

Published on:

Summary

Nahan : वाल्मिकी बस्ती के ड्रग माफिया सागर पिता-पुत्र समेत गिरफ्तार सिरमौर पुलिस को सोमवार सुबह एक बड़ी कामयाबी  हाथ लगी है।  पुलिस ने Nahan के ड्रग माफिया सागर समेत उसके पिता व् पुत्र को गिरफ्तार किया है।  यह कार्रवाई एएचटीयू/डब्ल्यूपीएस नाहन (डिटेक्शन सेल) द्वारा अमल में ले गयी।  ऑपरेशन के दौरान, ...

विस्तार से पढ़ें:

Nahan : वाल्मिकी बस्ती के ड्रग माफिया सागर पिता-पुत्र समेत गिरफ्तार

सिरमौर पुलिस को सोमवार सुबह एक बड़ी कामयाबी  हाथ लगी है।  पुलिस ने Nahan के ड्रग माफिया सागर समेत उसके पिता व् पुत्र को गिरफ्तार किया है।  यह कार्रवाई एएचटीयू/डब्ल्यूपीएस नाहन (डिटेक्शन सेल) द्वारा अमल में ले गयी।  ऑपरेशन के दौरान, टीम ने आरोपियों के कब्जे से महत्वपूर्ण मात्रा में तस्करी और नकदी बरामद की।

Nahan : एक ही परिवार के तीन व्यक्तियों से नशे की खेप समेत नकदी बरामद, सभी ड्रग तस्करी में थे शामिल

जिसमे  स्पासमैक्स ट्रैमाडोल कैप्सूल 336, 159.80 ग्राम चरस, 38.10 ग्राम अफीम, 23.34 ग्राम हेरोइन (चिट्टा) समेत  24,40,000 की नकदी भी बरामद की है। यह कार्रवाई रेड क्रॉस रोड, पेट्रोल पंप के पास, बाल्मीकि बस्ती Nahan में आरोपियों के घर पर की गई।

आरोपियों की पहचान प्रेम चंद पुत्र लेफ्टिनेंट बच्चन राम, निवासी मकान नंबर 372/11, रेड क्रॉस रोड पेट्रोल पंप के पास, बाल्मीकि बस्ती नाहन, उम्र 71 वर्ष, सागर पुत्र प्रेम चंद, उम्र 44 वर्ष, और संग्राम उर्फ ​​​​अंशुल पुत्र  सागर, उम्र 21 वर्ष के रूप में हुई है।  आरोपियों के खिलाफ नारकोटिक ड्रग्स एंड साइकोट्रोपिक सब्सटेंस (एनडी एंड पीएस) अधिनियम की धारा 18, 20, 21, 22,29 -61-85 के तहतमामला दर्ज किया गया है।  

Also Read : Nahan में ताजिये की तैयारी शुरू, 17 जुलाई को शहर में मोहर्रम पर निकाले जाएंगे ताजिये

इतनी बड़ी कार्रवाई से सिरमौर पुलिस ने स्पष्ट किया है कि वह ड्रग माफिया को किसी भी सूरत में बख्शने वाली नहीं है।