HomeOnline Quizस्वास्थ्यशिक्षा/नौकरीराजनीतिसंपादकीयबायोग्राफीखेल-कूदमनोरंजनराशिफल/ज्योतिषआर्थिकसाहित्यदेश/विदेश

----

Nahan : एवीएन के बच्चों ने रैली निकालकर दिया नशे के विरुद्ध जनजागरुकता का संदेश

By Sandhya Kashyap

Verified

Published on:

Follow Us

Nahan : 900 विद्यार्थियों और अध्यापकों ने नशे के विरुद्ध शहरभर में एक जनजागरुकता अभियान चलाया

Nahan : स्थानीय एवीएन सीनियर सैकैंडरी स्कूल Nahan के छठी से जमा दो कक्षाओं के लगभग  900 विद्यार्थियों और अध्यापकों ने नशे के विरुद्ध शहरभर में एक जनजागरुकता अभियान चलाया और एक विशाल रैली निकालकर लोगों को जागरुक करने का प्रयास किया।

Nahan : एवीएन के बच्चों ने रैली निकालकर दिया नशे के विरुद्ध जनजागरुकता का संदेश

एवीएन सीनियर सैकैंडरी स्कूल Nahan के प्रधानाचार्य केके चन्दोला के अनुसार आज समाज में बढते नशे के प्रचलन ने हमारी युवा पीढ़ी को अपने कुचक्र में जकड़ लिया है। फलस्वरूप सामाजिक और मानवीय संवेदनाओं को क्षति पहुँची है। 

राष्ट्र के भविष्य को नशे की आदत पड़ना पूरे राष्ट्र की क्षति है और नशामुक्त भारत हो संस्कारित और समृद्ध भारत बन सकता है इसलिये हम सभी को इस सामाजिक अभिशाप  बनती जा रही नशे की प्रवृति को मिटाने के प्रयास तो करने ही पडेंगे। 

केके चन्दोला ने बताया कि उनके विद्यालय द्वारा नशे के विरुद्ध यह अभियान शहरभर और पूरे जिला सिरमौर में  चलाया जा रहा है जिसमें जन जागरुकता रैली के अलावा जन जागरुकता के पर्चे ( पॉम्पलेटस ) भी वितरित किय जा रहे हैं। साथ ही आगामी दिनों में विद्यार्थियों के लिए एक अंतरस्कूल प्रतियोगिता का भी आयोजन किया जा रहा है ज़िससे नशे के विरुद्ध विद्यार्थियों को भी जागरुक किया जा सके। 

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Nahan : एवीएन के बच्चों ने रैली निकालकर दिया नशे के विरुद्ध जनजागरुकता का संदेश

नशामुक्त भारत की संकल्पना लिए आज इस रैली में  बड़ी संख्या में विद्यार्थियों और उनके अध्यापकों ने भाग लिया। रैली नया बाजार, लाइब्रेरी, गुरुद्वारा साहिब , दिल्ली गेट, बड़ा चौक, गुन्नु घाट, लखदाता पीर, लालटैंन चौक, माल रोड़ और चौगान होते हुए वापिस विद्यालय पहुँची।

--advertisement--

Also read : Nahan :  हनुमान कुश्ती अखाड़ा का  राज्यसभा सांसद हर्ष महाजन ने किया विधिवत शुभारंभ

आज प्रात: 10  बजे विद्यालय के प्रधानाचार्य के के चन्दोला ने रैली को झंडा दिखाकर रवाना किया। रैली में बच्चों के हाथों में झंडे – बैंनर, स्लोगन और पॉम्पलेटस थे जो आम लोगों को दुकानदारों और विभिन्न कार्यालयों में बांटे जा रहे थे। इस महारैली में पुलिस प्रशासन का भी भरपूर सहयोग विद्यालय को मिला।