Nahan : पुलिस ने जांच में शामिल होने के जारी किया नोटिस
Nahan शहर के एक नामी गिरामी शिक्षण संस्थान के निदेशक के खिलाफ संस्थान की ही एक महिला कर्मचारी की शिकायत पर अश्लील हरकत के आरोपों को लेकर मामला दर्ज किया गया है।
मीडिया को जारी बयान में एएसपी योगेश रोल्टा ने बताया कि महिला कर्मचारी ने महिला थाना नाहन में शिकायत दर्ज करवाई, कि दिनांक 14.01.2025 को प्रातः समय 10:50 बजे जब यह संस्थान में मौजूद थी, तो उसके मोबाईल पर कैरियर एकेडमी के मालिक ने फोन किया, कि वह नीचे सडक पर आ जाएं, उन्हे गाडी में ऑफिस के काम से जरजा जाना है। जिसके बाद वह उसे बिरोजा फैक्ट्ररी से नीचे अपने ऑफिस न जाकर सीधा शिमला रोड से होते हुए किसी सुनसान जगह पर ले गया ।
एएसपी ने बताया कि शिकायत के अनुसार निदेशक महिला कर्मचारी से अश्लील हरकतें करने लगा। महिला कर्मचारी ने बताया कि उसको बार-2 शराब पीने के लिये बोल रहा था। वह काफी घबराई हुई थी, जिसने अपनी समझ से अपनी लाईव लोकेशन व मेसेज आदि अपने दोस्त को भेजे तथा अपनी मम्मी के फोन का बहाना बनाकर अपने घर आ गई। जिसके बाद उसने अपने घरवालो को सारी बात बताई ।
योगेश रोल्टा ने महिला कर्मचारी की शिकायत पर संस्थान के निदेशक के खिलाफ महिला थाना Nahan में अभियोग पंजीकृत किया गया। एएसपी ने बताया कि मामले की जांच में शामिल होने के लिए संस्थान के निदेशक को नोटिस जारी किया गया है। जांच में शामिल न होने पर हिरासत में लिया जायेगा।
उधर जिला बार एसोसिएशन ने प्रस्ताव पारित करके महिला कर्मचारी के साथ हुई हरकत पर गहरा रोष जताया है तथा पुलिस से संस्थान के निदेशक के खिलाफ कड़ी करवाई करने की मांग की गई है।