Nahan : विमल नेगी मौत मामले की CBI जाँच से टल रही सरकार

By Sandhya Kashyap

Verified

Published on:

Follow Us

---Advertisement---

Nahan में मीडिया से रुबरु हुए समाजसेवी नाथूराम चौहान

Nahan : मुख्य अभियंता विमल नेगी मौत की जाँच मामले में समाजसेवी और एंटी करप्शन क्राइम कंट्रोल फोर्स (ACCF) के नेशनल एसिस्टेंट चीफ नाथूराम चौहान ने प्रदेश सरकार की मंशा पर सवाल उठाए हैं नाथूराम चौहान मामले को लेकर आज नाहन में पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे ।

नाथूराम चौहान ने कहा कि इंजीनियर विमल नेगी मौत मामले को लेकर परिजन व पूरे प्रदेश के लोग चाहते है कि मामले की जांच सीबीआई करें मगर राज्य सरकार यह मामला सीबीआई को नहीं सौंप रही है जो सरकार की मंशा पर सवाल खड़े करता है।

उन्होंने कहा कि ऊना जिला में भी पावर प्रोजेक्ट में घोटाले की आशंका जाहिर की जा रही है ऐसे में इस मामले की भी गंभीरता से जांच होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि सरकार जांच से घबरा रही है जो दर्शाता है कि सरकार यहां किसी को बचाने की कोशिश कर रही है।

उन्होंने कहा कि यदि इस मामले की सरकार गंभीरता से जांच नहीं करती है तो आने वाले समय में यह मामला तूल पकड़ सकता है ऐसे में सरकार को निष्पक्ष जांच करवानी चाहिए ।

Leave a Comment