Nahan : वाल्मीकि बस्ती में बेटी बचाओ बेटी पढाओ योजना के तहत जागरूकता शिविर हुआ आयोजित

By Sandhya Kashyap

Verified

Published on:

Follow Us

---Advertisement---

Nahan : 60 प्रतिभागियों ने लिया भाग

Nahan, 19 फरवरी।  बाल विकास परियोजना अधिकारी Nahan इशाक मोहम्मद ने जानकारी देते हुए बताया कि बेटी बचाओ बेटी पढाओ योजना के अन्तर्गत नाहन के वाल्मीकि बस्ती में एक दिवसीय जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें लगभग 60 प्रतिभागियों ने भाग लिया।

उन्होंने बताया कि इस शिविर में स्वास्थ्य विभाग से आए समुदाय स्वास्थ्य अधिकारी ने प्रतिभागियों को ’बेटी बचाओ बेटी पढाओ’ योजना में गर्भधारण पूर्व और प्रसव पूर्व निदान  (PCPNDT ACT)  के बारे में जानकारी दी। शिविर में पोषण अभियान द्वारा एक हजार दिनों के बारे में चर्चा करते हुए बच्चों के विकास में इसकी महत्ता, महिलाओं एवं किशोरियों में एनीमिया की कमी एवं उसके रोकथाम बारे जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि इस अवसर पर मुख्यमंत्री कन्यादान योजना, मुख्यमंत्री शगुन योजना, इन्दिरा गांधी सुख शिक्षा योजना, मुख्यमंत्री सुख आश्रय योजना, विधवा पुनर्विवाह योजना की जानकारी दी।

इस अवसर पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक योगेश रोल्टा, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ.अजय पाठक, क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी सोना चौहान सहित अन्य विभागों के अधिकारी भी उपस्थित रहे।

Leave a Comment