Nahan : यशवंत चौक पर अमरपुर मौहल्ला के युवक से पकड़ी 45.450 ग्राम चरस

By Sandhya Kashyap

Verified

Published on:

Follow Us

---Advertisement---

Nahan : पुलिस ने धरा बाइक सवार आरोपी

Nahan : गुन्नुघाट पुलिस चौकी टीम ने मॉल रोड पर यशवंत चौक के नजदीक ट्रैफिक चेकिंग के दौरान एक पर तस्करी करके ले जाई जा रही चरस की खेप पकड़ी है। 

एसपी एनएस नेगी ने बताया कि पुलिस ने यशवंत चौक पर एक मोटर साईकिल न. एसीपी 18 सी 6304 के चालक उदय बहादुर पुत्र श्री शेर बहादुर के कब्जे से 45.450 ग्राम चरस बरामद की है।

एसपी ने बताया कि आरोपी को हिरासत में लेकर उसके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। मामले में जांच जारी है।

Leave a Comment