Nahan : नाथूराम चौहान ने NH निर्माण को लेकर फिर उठाए सवाल, मंत्री हर्षवर्धन चौहान पर भी लगाए अनदेखी के आरोप

By Sandhya Kashyap

Verified

Published on:

Follow Us

---Advertisement---

Nahan : निर्माण से पर्यावरण को पहुँच रहा है बढ़ा नुकसान

Nahan : NH निर्माण कार्य को लेकर NGT में याचिकाकर्ता नाथूराम चौहान ने एक बार फिर NH 707 पांवटा साहिब – शिलाई- गुम्मा पर चल रहे निर्माण कार्य को लेकर सवाल उठाते हुए कहा है कि निर्माण कार्यों में जुटी कंपनियों द्वारा नियमों की अनदेखी कर NGT के निर्देशों की अवहेलना की जा रही है नाथूराम चौहान सिरमौर जिला मुख्यालय Nahan में आज पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे।

नाथूराम चौहान ने कहा कि निर्माण कार्य के दौरान नियमों को ताक पर रखकर अवैज्ञानिक तरीके से कटिंग की जा रही है जिसके कारण आए दिन इस मार्ग पर भूस्खलन होता है जो जाम का बड़ा कारण बनता है उन्होंने कहा कि जाम के दौरान यहां कई बार वाहन चालक आपस में उलझ जाते हैं जो यहां से गुजरने वाले लोगों के लिए हमेशा परेशानी बना रहते है ।

उन्होंने कहा कि यहां अवैध तरीके से हो रही डंपिंग के चलते एक तरफ जहां पर्यावरण को बड़ा नुकसान पहुंच रहा है वहीं दूसरी और प्राकृतिक जल स्रोतों को भी नुकसान हुआ है।  नाथूराम चौहान ने यह भी आरोप लगाए की स्थानीय विधायक व हिमाचल सरकार में उद्योग मंत्री हर्षवर्धन चौहान भी NH निर्माण कार्य को लेकर गंभीरता नहीं दिखा रहे है।

नाथूराम चौहान ने यह भी कहा कि जिस तरीके से NH 707 किनारे  कटिंग की गई है आने वाले समय में क्षेत्र में यह है तबाही का बड़ा कारण बन सकता है और इससे लगातार भूस्खलन का खतरा बना रहेगा

Leave a Comment