Nahan के गुन्नुघाट में पेश आई वारदात
Nahan : Nahan के गुन्नूघाट में नशा मुक्ति केंद्र के एक कर्मी को उस दौरान एक युवक ने चाकू मार दिया जब वह उसे नशा मुक्ति केंद्र ले जा रहे थे। घटना के बाद गंभीर हालत में कर्मी को मेडिकल कालेज Nahan ले जाया गया, जहां से गंभीर हालत में पीजीआई चंडीगढ़ के लिए रेफर किया गया है।
पुलिस ने घायल कर्मी के सहकर्मियों के बयान पर मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। उधर, आरोपी को अन्य कर्मियों द्वारा नशा मुक्ति केंद्र में पहुंचा दिया गया है।
Loksabha Chunav से पहले कांग्रेस की बढ़ रही आर्थिक मुश्किलें
Nahan : बता दें नशा मुक्ति केंद्र जोहड़ों को Nahan के एक परिवार द्वारा युवक को केंद्र भेजे जाने को लेकर संपर्क किया गया। जिसके बाद नशा मुक्ति केंद्र की टीम Nahan आई। जैसे ही टीम नाहन के गुन्नूघाट से युवक को अपने साथ ले जाने लगी तभी युवक ललित शर्मा ने चाकू निकाला और एक कर्मी हनी निवासी अंबाला हरियाणा के पेट में मार दिया। जिसके बाद कर्मी गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल को तुरंत मेडिकल कालेज एवं अस्पताल Nahan ले जाया गया, । जहां से हालत गम्भीर देखते हुए पीजीआई चंडीगढ़ के लिए रेफर किया गया है।
Nahan : पुलिस अधीक्षक सिरमौर रमन कुमार मीणा ने मामले की पुष्टि की है। उन्होंने कहा कि युवक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है । जांच की जा रही है ।