HomeOnline Quizस्वास्थ्यशिक्षा/नौकरीराजनीतिसंपादकीयबायोग्राफीखेल-कूदमनोरंजनराशिफल/ज्योतिषआर्थिकसाहित्यदेश/विदेश

----

Nahan : करियर अकादमी के निदेशक ललित राठी का दिल का दौरा पड़ने से निधन 

By Sandhya Kashyap

Verified

Updated on:

Follow Us

Nahan : 39 वर्ष के थे ललित राठी

करियर अकादमी Nahan के चेयरमैन एसएस राठी के छोटे पुत्र व् अकादमी के निदेशक ललित राठी का बीती रात अचानक दिल का दौरा पदने से निधन हो गया। बता दे की ललित राठी केवल 39 वर्ष के थे।  उनके अचानक निधन की सुचना से हर कोई हतप्रभ है। 

Nahan : करियर अकादमी के निदेशक ललित राठी का दिल का दौरा पड़ने से निधन 

अकादमी और स्कूल में ललित राठी के निधन के चलते अवकाश घोषित कर दिया गया। 

करियर अकादमी Nahan के निदेशक ललित राठी का देर रात अचानक निधन हो गया है। उनके निधन से पूरे क्षेत्र में शोक का माहौल है। करियर अकादमी के निदेशक के अचानक हुए निधन से पूरे नाहन निवासी स्तब्ध है और निशब्द हो गए है।

Nahan वासियों के लिए इस चौकाने वाली खबर ने सबको हैरान कर दिया है। बाजार वासियों सहित समूचे सिरमौर वासियों ने पीड़ित परिवार के प्रति संवेदनाएं प्रकट की है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

मिली जानकारी के अनुसार करियर अकादमी के निदेशक और कुशल शिक्षक ललित राठी का दिल का दौरा पड़ने से देहांत हो गया है। ललित राठी की आयु महज 39 वर्ष की थी। वह अपने बड़े भाई मनोज राठी के साथ करियर अकादमी का पूरा कारोबार देख रहे थे ।

--advertisement--

वह एक कुशल शिक्षक होने के साथ-साथ कुशल समाजसेवी थे। इन्होंने अपनी मेहनत और कर्मठता का लोहा समूचे प्रदेश में मनवाया है। उन्होंने हिमाचल सहित देश को कई हीरे अपने काबिलियत की तर्ज पर तराश कर दिए है। ललित राठी की शिक्षा में अनूठा अंदाज रहा है। इनकी मेहनत, कुशल कार्यशैली, कर्तब्य निष्ठा और सद्भावना ने समूचे जिला सिरमौर और हिमाचल प्रदेश के बच्चों, शिक्षकों सहित युवाओं को प्रेरणा दी है। उनके अचानक हुए निधन के बाद प्रदेश के युवा स्तब्ध है।

सोमवार शाम करियर अकादमी के ललित राठी बाद रोजाना की तरह इवनिंग वॉक पर निकले थे जहां उनके सीने में अचानक दर्द उठा, जिसके बाद स्वास्थ्य जांच के लिए ललित राठी को साईं अस्पताल नाहन उपचार के लिए लाया गया। लेकिन विधि को कुछ और ही मंजूर था।

साईं अस्पताल Nahan के डॉक्टर जब तक ललित राठी की बीमारी को समझते तब तक ललित राठी ने सबको अलविदा कर दिया और प्रदेश और देश को नई ऊर्जा के साथ शिक्षा देने वाले ललित राठी अब लौटकर बच्चों को पढ़ाने के लिए कक्षा में कभी नहीं आएंगे।

अखण्ड भारत परिवार के सभी सदस्यों ने ललित राठी के अचानक हुए निधन पर गहरा शोक प्रकट किया है। असहनीय दर्द पर पीड़ित परिवार के प्रति संवेदनाएं प्रकट करते हुए निरंकारी से प्रार्थना की है कि दर्द के पलों में परिवार को दुःख सहन करने की शक्ति प्रदान करें।