HomeOnline Quizस्वास्थ्यशिक्षा/नौकरीराजनीतिसंपादकीयबायोग्राफीखेल-कूदमनोरंजनराशिफल/ज्योतिषआर्थिकसाहित्यदेश/विदेश

----

Nahan : उद्योग मंत्री ने किया ऑल इंडिया मदन पाल सोलंकी मेमोरियल फुटबॉल प्रतियोगिता का समापन

By Sandhya Kashyap

Verified

Published on:

Follow Us

Nahan : विजेता खिलाड़ियों को किया सम्मानित

Nahan 23 नवम्बर-उद्योग, संसदीय मामले, श्रम एवं रोजगार मंत्री हर्षवर्धन चौहान ने आज Nahan चौगान में चल रही पहली ऑल इंडिया मदन पाल सोलंकी मेमोरियल फुटबॉल प्रतियोगिता के समापन अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की।

Nahan : उद्योग मंत्री ने किया ऑल इंडिया मदन पाल सोलंकी मेमोरियल फुटबॉल प्रतियोगिता का समापन

इस अवसर पर उन्होंने ऑल इंडिया पीएम मेमोरियल फुटबॉल टूर्नामेंट Nahan के आयोजकों को इस फुटबॉल प्रतियोगिता के सफल आयोजन के लिए बधाई देते हुए कहा कि सिरमौर जिला के नाहन से लगभग 60 से भी अधिक प्रतिभावान फुटबॉल खिलाड़ियों ने राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया है जिसमें नाहन से संबंध रखने वाले भूपेन्द्र रावत का नाम विशेष है जिन्होंने फुटबॉल में भारत का नेतृत्व कर प्रदेश ही नहीं देश का नाम भी रोशन किया है।

उन्होंने कहा कि किसी समय Nahan के इस ऐतिहासिक चौगान मैदान में फुटबॉल की अनेक प्रतियोगिताएं आयोजित की जाती थी तब फुटबॉल प्रेमियों में इस खेल को लेकर बहुत उत्साह देखने का मिलता था, परन्तु समय के साथ फुटबाल का स्थान क्रिकेट ने ले लिया है। उन्होंने कहा कि फुटबाल एक बहुत ही तेज खेल है जो खिलाड़ी को चुस्त और फूर्तिला बनाता है।

Nahan : उद्योग मंत्री ने किया ऑल इंडिया मदन पाल सोलंकी मेमोरियल फुटबॉल प्रतियोगिता का समापन

इससे पूर्व मुख्य अतिथि ने स्व0 मदन पाल सोलंकी की प्रतिमा पर श्रद्धासुमन भी अर्पित किए। इससे पहले नाहन विधानसभा क्षेत्र के विधायक अजय सोलंकी, ऑल इंडिया पीएम मेमोरियल फुटबाल टूर्नामैंट नाहन के अध्यक्ष शिवराज शर्मा तथा महासचिव नरेन्द्र थापा ने मुख्य अतिथि को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

नाहन विधानसभा क्षेत्र के विधायक अजय सोलंकी ने मुख्य अतिथि का स्वागत किया तथा अपने विचार रखे। इस प्रतियोगिता में फाइनल मुकाबला दून वैली देहरादून और सपाली विला फुटबाल एकेडमी जालन्धर की टीमों के बीच खेला गया जिसमें दून वैली देहरादून की टीम 2-0 से विजेता रही। मुख्य अतिथि ने विजेता और उपविजेता टीम को क्रमशः 51 हजार और 31 हजार रुपये तथा ट्रॉफी देकर सम्मानित किया। उद्योग मंत्री ने फुटबाल क्लब नाहन को एक लाख रुपये देने की घोषणा की।

--advertisement--

Nahan : उद्योग मंत्री ने किया ऑल इंडिया मदन पाल सोलंकी मेमोरियल फुटबॉल प्रतियोगिता का समापन

इस अवसर पर एसडीएम नाहन राजीव सांख्यान, सचिव हिमाचल कांग्रेस रूपेन्द्र ठाकुर, मंडल अध्यक्ष नाहन ज्ञान चौधरी, मण्डल अध्यक्ष शिलाई सीता राम शर्मा, नरेन्द्र तोमर अध्यक्ष रोड सैफटी क्लब तथा मदन सुर्यवंशी मीडिया प्रभारी सिरमौर कांग्रेस उपस्थित थे

Also read : NAHAN