Nahan : पटवारी संजीव चौधरी ने किया संचालन
Nahan के वार्ड नंबर 11 व 13 में जमीन संबंधी ई-केवाईसी अपडेट के लिए विशेष कैंप का आयोजन किया गया। यह कैंप स्थानीय प्रशासन की ओर से क्षेत्रीय निवासियों को डिजिटल रिकॉर्डिंग प्रक्रिया में मदद के उद्देश्य से लगाया गया था।

इस कैंप के दौरान यहां के करीब 3 दर्जन से अधिक लोगो ने अपनी ई-केवाईसी प्रक्रिया पूरी की। इस अवसर पर युवा कांग्रेस के लवली गौतम और पंकी ने लोगो की ई-केवाईसी प्रक्रिया में मदद की। ई-केवाईसी कैंप का संचालन पटवारी संजीव चौधरी ने किया।
उन्होंने कहा कि नाहन क्षेत्र में ई-केवाईसी प्रक्रिया को तेजी से लागू किया जा रहा है। उन्होंने कहा क़ी आगे भी इस तरह के कैंप आयोजित किए जाएंगे ताकि अधिक से अधिक लोग इस प्रक्रिया का लाभ उठा सकें।