HomeOnline Quizस्वास्थ्यशिक्षा/नौकरीराजनीतिसंपादकीयबायोग्राफीखेल-कूदमनोरंजनराशिफल/ज्योतिषआर्थिकसाहित्यदेश/विदेश

Nahan : माता पद्मावती कॉलेज ऑफ नर्सिंग नाहन में CPR पर वर्कशाप का आयोजन 

By Sandhya Kashyap

Published on:

Summary

Nahan : माता पद्मावती कॉलेज ऑफ नर्सिंग की बीएससी की 60 छात्राओ ने लिया भाग Nahan : माता पद्मावती कॉलेज ऑफ नर्सिंग Nahan मे INSCOL चंडीगढ़ द्वारा BLS (CPR) Cardio Pulmonary Resuscitation विषय पर वर्कशॉप का आयोजन किया गया। CPR एक आपातकालीन चिकित्सा है जिसके जरिये व्यक्ति के दिल के रुक जाने पर उस व्यक्ति की जान बचाई जा सकती है। माता पद्मावती कॉलेज ऑफ नर्सिंग कॉलेज Nahan ...

विस्तार से पढ़ें:

Nahan : माता पद्मावती कॉलेज ऑफ नर्सिंग की बीएससी की 60 छात्राओ ने लिया भाग

Nahan : माता पद्मावती कॉलेज ऑफ नर्सिंग Nahan मे INSCOL चंडीगढ़ द्वारा BLS (CPR) Cardio Pulmonary Resuscitation विषय पर वर्कशॉप का आयोजन किया गया। CPR एक आपातकालीन चिकित्सा है जिसके जरिये व्यक्ति के दिल के रुक जाने पर उस व्यक्ति की जान बचाई जा सकती है।

Nahan : माता पद्मावती कॉलेज ऑफ नर्सिंग नाहन में CPR पर वर्कशाप का आयोजन 

माता पद्मावती कॉलेज ऑफ नर्सिंग कॉलेज Nahan की बीएससी की लगभग 60 छात्राओ ने इस वर्कशॉप मे भाग लिया गया। छात्राओ को एडवांस्ड डमी के माध्यम से प्रशिक्षित किया गया। 

INSCOL के शिक्षक ऋषभ और राहुल ने बताया गया कि INSCOL एक ऐसी संस्था है जो की एडवांस नर्सिंग प्रोग्राम की ट्रेनिंग मुहैया करवाती है। INSCOL अमेरिकन हार्ट एसोसिएशन से सम्बन्धित एक एजेंसी है जो अलग-अलग मेडिकल पेशे जैसे कि पैरामेडिकल, डेंटल, फार्मासिस्ट को ट्रेनिंग मुहैया करती हैं।

इस ट्रेनिंग प्रोग्राम का मुख्य उद्देश्य नर्सिंग का आपातकालीन परिस्थितियों से निपटने तथा किसी व्यक्ति को दिल का दौरा पड़ने पर उसकी जान बचाई जा सकती है। इस ट्रेनिंग के माध्यम से बचने की संभावना को भी बढ़ाया जा सकता है। 

इस मौके पर माता पद्मावती कॉलेज ऑफ नर्सिंग Nahan के चेयरमैन अनिल जैन व सेक्रेटरी सचिन जैन तथा कॉलेज प्रधानाचार्य रीजी गीवर्घेस और कॉलेज का समस्त स्टाफ मौजूद रहा। 

Also Read : माता पद्मावती कॉलेज आफ नर्सिंग की छात्राओं ने अटल मेडिकल रिसर्च यूनिवर्सिटी में किया शानदार प्रदर्शन https://rb.gy/sj3jrq

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now