Nahan : माता पद्मावती कॉलेज ऑफ नर्सिंग की बीएससी की 60 छात्राओ ने लिया भाग
Nahan : माता पद्मावती कॉलेज ऑफ नर्सिंग Nahan मे INSCOL चंडीगढ़ द्वारा BLS (CPR) Cardio Pulmonary Resuscitation विषय पर वर्कशॉप का आयोजन किया गया। CPR एक आपातकालीन चिकित्सा है जिसके जरिये व्यक्ति के दिल के रुक जाने पर उस व्यक्ति की जान बचाई जा सकती है।
माता पद्मावती कॉलेज ऑफ नर्सिंग कॉलेज Nahan की बीएससी की लगभग 60 छात्राओ ने इस वर्कशॉप मे भाग लिया गया। छात्राओ को एडवांस्ड डमी के माध्यम से प्रशिक्षित किया गया।
INSCOL के शिक्षक ऋषभ और राहुल ने बताया गया कि INSCOL एक ऐसी संस्था है जो की एडवांस नर्सिंग प्रोग्राम की ट्रेनिंग मुहैया करवाती है। INSCOL अमेरिकन हार्ट एसोसिएशन से सम्बन्धित एक एजेंसी है जो अलग-अलग मेडिकल पेशे जैसे कि पैरामेडिकल, डेंटल, फार्मासिस्ट को ट्रेनिंग मुहैया करती हैं।
इस ट्रेनिंग प्रोग्राम का मुख्य उद्देश्य नर्सिंग का आपातकालीन परिस्थितियों से निपटने तथा किसी व्यक्ति को दिल का दौरा पड़ने पर उसकी जान बचाई जा सकती है। इस ट्रेनिंग के माध्यम से बचने की संभावना को भी बढ़ाया जा सकता है।
इस मौके पर माता पद्मावती कॉलेज ऑफ नर्सिंग Nahan के चेयरमैन अनिल जैन व सेक्रेटरी सचिन जैन तथा कॉलेज प्रधानाचार्य रीजी गीवर्घेस और कॉलेज का समस्त स्टाफ मौजूद रहा।
Also Read : माता पद्मावती कॉलेज आफ नर्सिंग की छात्राओं ने अटल मेडिकल रिसर्च यूनिवर्सिटी में किया शानदार प्रदर्शन https://rb.gy/sj3jrq
- CM ठाकुर सुखविंद्र सिंह सुक्खू सरकार गांव के द्वार कार्यक्रम के लिए पहुंचे कुपवी के टिक्कर
- प्रियंका गांधी वाड्रा ने अपनी ही सरकार को कटकड़े में खड़ा किया, कांग्रेस तो कानून बड़े-बड़े लोगों के लिए बना रही है : कश्यप
- CM ने इंदिरा गांधी प्यारी बहना सुख-सम्मान निधि योजना के अंतर्गत कुपवी क्षेत्र की 2171 महिलाओं को 97.69 लाख रुपये वितरित किए
- Jairam Thakur ने उठाई मांग : विधानसभा सत्र का समय बढ़ाए सरकार, जिससे जनता के मुद्दों पर हो सके बात
- PWD मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने मंत्री नितिन गडकरी से भेंट कर भुबुजोत में सुरंग निर्माण का किया आग्रह