Nahan : ड्रॉप्स ऑफ होप संस्था ने मार्च महीने में डोनेट किया 44 यूनिट ब्लड

By Sandhya Kashyap

Verified

Published on:

Follow Us

---Advertisement---

Nahan : सराहन में एक रक्तदान शिविर में एकत्र किया 45 यूनिट ब्लड 

Nahan : ड्रॉप्स ऑफ होप संस्था रक्तदान कर लगातार लोगों की जान बचा रहा है। साथ ही समाज के हर वर्ग के लोगों को रक्तदान के लिए भी प्रेरित कर रहा है। इस बात का अंदाजा इससे ही लगा सकते है कि यह संस्था हर माह चार से पांच दर्जन यूनिट ब्लड डोनेट कर जरूरतमंद लोगों की जान बचा रहे हैं। 

ड्रॉप्स ऑफ़ होप के संस्थापक ईशान राव ने जानकारी देते हुए बताया कि बीते मार्च माह में संस्था Nahan ने 44 यूनिट ब्लड डोनेट किया। जिसमें डा. वाईएस परमार मेडिकल कालेज नाहन में 33 यूनिट ब्लड डोनेट किया गया जिसमें एबी पॉजिटिव 5 , बी पॉजिटिव 7 , ओ पॉजिटिव 12 व ए पॉजिटिव 9 यूनिट ब्लड संस्था के सदस्यों ने डोनेट किया।

इसके अलावा संस्था के सदस्य शुभम ठाकुर ने अल्केमिस्ट पंचकूला ने ओ पॉजिटिव रक्तदान किया। वहीँ पंचकूला में 4 यूनिट ब्लड संस्था के सदस्य सलमान खान द्वारा डोनेट करवाया गया। 

ईशान राव ने बताया कि संस्था के सदस्य अखिल माहेश्वरी ने 4 यूनिट्स पंचकूला में सिरमौर के मरीजों के लिए पूरा करवाया।  वहीँ कपिल नेगी ने आईजीएमसी शिमला में 2 यूनिट के अलावा पीजीआई चंडीगढ़ में भी 1 यूनिट ब्लड की जरुरत को पूरा करवाया। राव नेबताया कि मार्च माह में ही सराहन में एक रक्तदान शिविर आयोजित किया गया जिसमे 45 यूनिट रक्त मेडिकल कॉलेज के लिए पूरा करवाया गया  . 

Leave a Comment