Nahan : ऐतिहासिक शिव मंदिर से निकली शोभायात्रा, भारी संख्या में शोभायात्रा में पहुंचे लोग

By Sandhya Kashyap

Verified

Published on:

Follow Us

---Advertisement---

Nahan : पारम्परिक वाद्य यंत्र भी बने आकर्षण का केंद्र

Nahan : शिवरात्रि के मद्देनजर प्रदेश में माहौल भक्तिमय है शिवरात्रि की पूर्व संध्या पर ऐतिहासिक Nahan में भव्य शोभायात्रा निकाली गई जिसमें भारी संख्या में लोगो ने हिस्सा लिया। शोभा यात्रा की शुरुआत ऐतिहासिक शिव मंदिर रानीताल से हुई और शोभायात्रा पूरे शहर की परिक्रमा कर वापिस शिव मंदिर लौटी।

 शोभा यात्रा के दौरान निकाली गई मनमोहक झांकियां और पारंपरिक वाद्ययंत्रों की धुनों से पूरा माहौल भक्तिमय हो गया और लोग भगवान शिव के जयकारे लगाते नजर आए।

मीडिया से बात करते हुए ऐतिहासिक शिव मंदिर रानीताल Nahan के पुजारी पंडित काकू राम शर्मा ने बताया कि पिछले 19 सालों से लगातार शिवरात्रि की पूर्व संध्या पर नाहन में शोभा यात्रा  निकाली जाती है जिसमे श्रद्धा के साथ हजारों की संख्या में लोग पहुंचते हैं

उन्होंने कहा कि शिवरात्रि के मद्देनजर ऐतिहासिक शिव मंदिर रानीताल में अनेको कार्यक्रम आयोजित किया जा रहे है। उन्होंने कहा कि 26 फरवरी को  शिव मंदिर रानीताल में धूमधाम से शिवरात्रि का पर्व मनाई जाएगा और श्रद्धालुओं के लिए विशेष रूप से प्रबन्धन कमेटी द्वारा प्रसाद तैयार किया गया है।

Leave a Comment