HomeOnline Quizस्वास्थ्यशिक्षा/नौकरीराजनीतिसंपादकीयबायोग्राफीखेल-कूदमनोरंजनराशिफल/ज्योतिषआर्थिकसाहित्यदेश/विदेश

सोलन में केजरीवाल के रोड शो में लगे ‘मुर्दाबाद’ के नारे, पंजाब के ETT शिक्षकों से भिड़े AAP कार्यकर्ता

By Sandhya Kashyap

Published on:

Summary

सोलन : वीरवार को दिल्ली के सीएम और आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल हिमाचल विधानसभा चुनाव को लेकर चुनाव प्रचार करने के लिए आए थे, रोड शो के दौरान पंजाब से आए ईटीटी अध्यापकों ने अरविंद केजरीवाल से बात करनी चाही, लेकिन उनसे बात न होने पर ...

विस्तार से पढ़ें:

सोलन : वीरवार को दिल्ली के सीएम और आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल हिमाचल विधानसभा चुनाव को लेकर चुनाव प्रचार करने के लिए आए थे, रोड शो के दौरान पंजाब से आए ईटीटी अध्यापकों ने अरविंद केजरीवाल से बात करनी चाही, लेकिन उनसे बात न होने पर वे हाथों में बैनर लेकर केजरिवाल और भगवंत मान की तरफ नारेबाजी करने लगे, ऐसे में वहां खड़े आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने उन लोगों के साथ बहस करनी शुरू कर दी।

माहौल इतना तनावपूर्ण हुआ कि अरविंद केजरीवाल को रोड शो पर छोड़कर वापस जाना पड़ा। अरविंद केजरीवाल इस माहौल को देखते हुए ये कहते हुए भी नजर आये की ये लोग भाजपा कांग्रेस के गुंडे हैं जो माहौल बिगाड़ने आए हैं। वहीं जिन अध्यापकों द्वारा अपनी मांग को लेकर नारेबाजी की जा रही थी उनको पुलिस ने हिरासत में लिया है। अध्यापकों ने कहा कि चाहे उन्हें गोली मार दी जाए लेकिन उनकी मांग की ओर ध्यान दिया जाए।

पंजाब से आए ईटीटी अध्यापकों का कहना है कि पंजाब में 6 साल की सर्विस उनकी खत्म की जा चुकी है और देश भर में यह पहली भर्ती है जिस पर डबल प्रोवेशन लगाया गया है वह मजबूर हो चुके हैं इसलिए हिमाचल में लोगों को जागरूक करने के लिए आए हैं। उन्होंने कहा कि पंजाब में 180 ईटीटी अध्यापकों के साथ गैरकानूनी तरीके से धक्का किया जा रहा है जो कि गलत है और मांगे पूरी होने का वादा पंजाब सरकार ने उनके साथ किया था लेकिन उसको पूरा नहीं किया जा रहा है।