HomeOnline Quizस्वास्थ्यशिक्षा/नौकरीराजनीतिसंपादकीयबायोग्राफीखेल-कूदमनोरंजनराशिफल/ज्योतिषआर्थिकसाहित्यदेश/विदेश

----

पत्रकार से प्रदेश के पहले उप-मुख्यमंत्री के रूप में मुकेश अग्निहोत्री की सफल उड़ान, लगातार पांच बार जीते 

By Sandhya Kashyap

Verified

Published on:

Follow Us

ऊना : जिला के राजनीतिक कद को ऊंचा उठाने का काम मुकेश अग्निहोत्री ने कर दिया है। पत्रकारिता के सफल सफर के बाद राजनीति का सफर शुरू करने वाले मुकेश अग्निहोत्री ने अपनी पहली जीत के बाद लगातार पांच चुनावों में जीत दर्ज तो की लगातार अपने प्रदर्शन के रिकॉर्ड को भी तोड़ कर नया रिकॉर्ड बनाते रहे है। मुकेश अग्निहोत्री ने पहली बार विधायक बनने के साथ ही मुख्य संसदीय सचिव का पद प्राप्त किया, उसके बाद मंत्री रहे और फिर ऊना जिला के लिए नेता विपक्ष का पद लेकर के आए और लगातार 5 वर्ष तक आक्रामकता के साथ कांग्रेस पार्टी को संजीवनी देने का काम किया। 

जिला के हरोली विधानसभा क्षेत्र के गांव गोंदपुर जयचंद के मुकेश अग्निहोत्री का जन्म 9 अक्टूबर 1962 को ओंकार शर्मा के घर हुआ था। मुकेश अग्निहोत्री की शैक्षणिक योग्यता की बात की जाये तो उन्होंने मैथमैटिक में एमएससी और पब्लिक रिलेशन एवं एडवर्टाइजमेंट में पोस्ट ग्रैजुएट डिप्लोमा किया है। मुकेश अग्निहोत्री ने कई मीडिया हाउस में बतौर पत्रकार काम करने के बाद वर्ष 2003 में संतोषगढ़ विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस की टिकट पर चुनाव लड़ा और पुनर्सीमांकन के बाद बने हरोली विधानसभा क्षेत्र से अब तक लगातार चुनाव जीत रहे है। इस दफा मुकेश ने पांचवां चुनाव जीता है। मुकेश अग्निहोत्री को 2003 में तत्कालीन मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह ने मुख्य संसदीय सचिव बनाया। वहीं 2012 में बनी वीरभद्र सिंह सरकार में मुकेश अग्निहोत्री को उद्योग रोजगार एवं श्रम विभाग के साथ लोक संपर्क विभाग का मंत्री बनाया गया। वहीं 2017 में मुकेश अग्निहोत्री कांग्रेस विधायक दल के नेता बनाये गए और उन्हें नेता विपक्ष का जिम्मा सौंपा गया। लगातार 5 वर्ष तक आक्रामकता के साथ कांग्रेस पार्टी को संजीवनी देने का काम करते हुए सत्ता को कांग्रेस के नाम करने में बड़ा संघर्ष करने वालों में अहम भूमिका मुकेश अग्निहोत्री ने निभाई।

जिला ऊना को 42 वर्ष पहले भी एक वोट से ही मुख्यमंत्री के पद से महरूम हो गया था, अब भी मुख्यमंत्री पद नहीं मिला,यह मलाल हो सकता है, लेकिन मुकेश अग्निहोत्री ने अपने कद, काठ व पकड़ के चलते हिमाचल प्रदेश के पहले उप मुख्यमंत्री के पद को ऊना में लाकर एक खुशी का माहौल जरूर दे दिया है।   मुकेश अग्निहोत्री के उप मुख्यमंत्री बनने की खबर जैसे में पहुंची उनके समर्थकों के साथ- साथ जिला के लोगों में भी जहां खुशी की लहर दौड़ गई। वही सभी ने खुशी का इजहार भी किया। मुकेश अग्निहोत्री के ऊना के रक्कड़ कालोनी स्थित आवास में पड़ोसी और जिला कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष वीरेंद्र धर्माणी की माने तो मुकेश अग्निहोत्री दूरदर्शी सोच के नेता है और इससे जिला ऊना के विकास को तेजी मिलेगी। 

वहीं मुकेश अग्निहोत्री के राजनीतिक जीवन में लंबे समय तक उनके साथ रहे हरोली कांग्रेस के पूर्व ब्लॉक अध्यक्ष प्रभु दयाल ने बताया कि मुकेश अग्निहोत्री बहुत ही सादे और नेक व्यक्तित्त्व के धनी है।  उन्होंने कहा कि मुकेश अग्निहोत्री ने अब तक मिली सभी जिम्मेदारियों को बखूबी निभाया है और उपमुख्यमंत्री की जिम्मेवारी पर भी खरा उतरेंगे। 

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

वहीं रक्कड़ कालोनी में मुकेश अग्निहोत्री के पड़ोसियों में राजेश कुमार और राजेश शर्मा ने भी मुकेश अग्निहोत्री की ताजपोशी पर ख़ुशी जताई और इस अहम पद तक पहुंचने के पीछे मुकेश अग्निहोत्री की मेहनत को इसका श्रेय दिया। 

--advertisement--