HomeOnline Quizस्वास्थ्यशिक्षा/नौकरीराजनीतिसंपादकीयबायोग्राफीखेल-कूदमनोरंजनराशिफल/ज्योतिषआर्थिकसाहित्यदेश/विदेश

----

CM Yogi: मोहर्रम की छुट्टी कैंसिल, सीएम योगी के आदेश के बाद आज भी खुलेंगे यूपी के स्कूल

By Sushama Chauhan

Verified

Published on:

Follow Us

डेस्क: यूपी के स्कूलों को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है। यूपी के 12वीं तक के सभी स्‍कूल मुर्हरम के दिन भी खुले रहेंगे। सीएम योगी ने मोहर्रम को लेकर होने वाली छुट्टी को रद्द कर दिया है। इस संबंध में सभी जिला बेसिक शिक्षा अधिकारियों को आदेश जारी कर दिया गया है।

बता दें, मोहर्रम को लेकर आज यानी 29 जुलाई को 12वीं तक के स्‍कूल बंद थे। लेकिन शुक्रवार देर रात अचानक लखनऊ से जारी आदेश के बाद मोहर्रम की छु्ट्टी को रद्द कर दिया गया। यानी आज यूपी के सभी स्‍कूल खुले रहेंगें। इस दौरान दिल्‍ली में 29 जुलाई को आयोजित अखिल भारतीय शिक्षा समागम कार्यक्रम का प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा किए जाने वाले उद्घाटन सत्र का लाइव प्रसारण प्रत्‍येक विद्यालय में किया जाएगा।

स्कूलों की दो दिन की थी छुट्टी

इस संबंध में सभी जिला बेसिक शिक्षा अधिकारियों को आदेश जारी कर दिया गया है। राष्ट्रीय शिक्षा नीति की तृतीय वर्षगांठ के अवसर पर 29 जुलाई को दिल्‍ली में अखिल भारतीय शिक्षा समागम कार्यक्रम का आयोजन किया जाना है। इसका उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे, सीधा प्रसारण यूपी के हर विद्यालयों में होना है। बता दें कि इससे पहले शनिवार को मोहर्रम की छुट्टी थी। वहीं अगले दिन रविवार पड़ने पर दो दिन की छुट्टी थी। नए आदेश के बाद, अब यह छुट्टी रद्द कर दी गई है।