HomeOnline Quizस्वास्थ्यशिक्षा/नौकरीराजनीतिसंपादकीयबायोग्राफीखेल-कूदमनोरंजनराशिफल/ज्योतिषआर्थिकसाहित्यदेश/विदेश

MS Dhoni की वजह से टूटा प्रीति जिंटा का दिल, दो ख्वाहिशें थीं दोनों अधूरी रह गईं

By Alka Tiwari

Published on:

MS-DHONI-AND-PRITI-ZINTA

Summary

MS Dhoni जब पंजाब के खिलाफ खेलने के लिए सात नंबर पर नहीं आए तो सभी की निगाहें टकटकी लगाकर उनके आने का इंतजार करने लगीं । सभी की ये चाहत कि माही आएं और फील्ड पर चौके और छक्के देखने को मिलें। लेकिन इन सबसे इतर IPL 2024 के ...

विस्तार से पढ़ें:

MS Dhoni जब पंजाब के खिलाफ खेलने के लिए सात नंबर पर नहीं आए तो सभी की निगाहें टकटकी लगाकर उनके आने का इंतजार करने लगीं । सभी की ये चाहत कि माही आएं और फील्ड पर चौके और छक्के देखने को मिलें। लेकिन इन सबसे इतर IPL 2024 के 53वें मैच में CSK ने PKS को 28 रन से हराया। CSK से मिले 168 रन के लक्ष्य के जवाब में पंजाब की टीम 9 विकेट खोकर 139 रन ही बना सकी।

MS Dhoni की वजह से टूटा प्रीति जिंटा का दिल, दो ख्वाहिशें थीं दोनों अधूरी रह गईं

सिर चढ़कर बोला रविंद्र जडेजा का जादू

दरअसल कल के मैच में सर रविंद्र जडेजा का जादू सिर चढ़कर बोला । धर्मशाला में चेन्नई की पिक्चर सुपरहिट रही । अक वक्त ऐसा आया था जब बोर्ड पर ज्यादा रन न होने के चलते लोग आपस में बात करने लगे थे कि आऐऐगे की क्या संभावनाएं हो सकतीं हैं लेकिन रविन्द्र जडेजा ने बाजी चेन्नई के नाम कर दी।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

CSK Vs PBKS: चेपॉक में आज रहेगा रोमांचक मैच

MS Dhoni का नहीं चला बल्ला

चेन्नई सुपर किंग्स ने पिछले मुकाबले में पंजाब किंग्स को 28 रनों से हरा दिया। सीएसके के दिग्गज खिलाड़ी MS Dhoni इस मैच में कुछ खास नहीं कर पाए। वे जीरो पर आउट हो गए। पंजाब की मालकिन प्रीति जिंटा ने हाल ही में धोनी से जुड़े इस मामले पर दिल खोकर अपन प्रतिक्रिया दी है।

 MS DHONI AND PRITI ZINTA

MS Dhoni ने कुछ यूं तोड़ दिया प्रीति जिंटा का दिल

बता दें कि प्रीति जिंटा से सोशल मीडिया पर एक फैन ने कहा कि हम MS Dhoni को पंजाब किंग्स में लाना चाहते हैं। इसके जवाब में प्रीति ने कहा कि हर कोई उन्हें टीम में शामिल करना चाहता है और सभी उनके फैन हैं। प्रीति ने इसके आगे कहा, मैं चाहती थी कि हम (पंजाब किंग्स) जीतें और माही बड़े छक्के लगाएं। लेकिन हम हार गए और वे आउट हो गए। इस तरह धोनी की वजह से प्रीति जिंटा का दिल टूट गया। धोनी को हर्षल पटेल ने पहले ही गेंद पर बोल्ड कर दिया।

Alka Tiwari

अलका तिवारी, उत्तराखंड की वरिष्ठ महिला पत्रकार हैं। पिछले एक दशक से अधिक समय से पत्रकारिता में सक्रिय हैं। प्रिंट मीडिया के विभिन्न संस्थानों के साथ ही अलका तिवारी इलेक्ट्रानिक मीडिया, दूरदर्शन व रेडियो में भी सक्रिय रहीं हैं। मौजूदा वक्त में डिजिटल मीडिया में सक्रियता है।