HomeOnline Quizस्वास्थ्यशिक्षा/नौकरीराजनीतिसंपादकीयबायोग्राफीखेल-कूदमनोरंजनराशिफल/ज्योतिषआर्थिकसाहित्यदेश/विदेश

----

MPPSC MO Recruitment: एमपी में 690 चिकित्सा अधिकारी भर्ती के लिए आवेदन शुरू, जानिए पुरा शेड्यूल

By Sushama Chauhan

Verified

Published on:

Follow Us

MPPSC MO Recruitment: मध्य प्रदेश चिकित्सा अधिकारी भर्ती के लिए आवेदन के इच्छुक उम्मीदवार MPPSC की आधिकारिक वेबसाइट mppsc.mp.gov.in पर एक्टिव लिंक से सीधे अप्लीकेशन पोर्टल mponline.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। आवेदन प्रक्रिया 5 जुलाई को दोपहर 12 बजे से शुरू हो चुकी है उम्मीदवार निर्धारित आखिरी तारीख 4 अगस्त तक अपना अप्लीकेशन सबमिट कर सकते हैं।

MPPSC MO Recruitment
MPPSC MO Recruitment

MPPSC MO Recruitment: मध्य प्रदेश में सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए बढ़िया मौका है। हाल ही में एमपी लोक स्वास्थ्य एंव चिकित्सा शिक्षा विभाग ने मेडिकल ऑफिसर (Medical Officer) के पदों पर आवेदन आमंत्रित किए हैं। इस भर्ती के लिए 5 जुलाई से एमपीएससी की ऑफिशियल वेबसाइट www.mppsc.mp.goy.ln पर ऑनलाइन एप्लिकेशन शुरू हो गए हैं। वहीं आवेदन फॉर्म सब्मिट करने की आखिरी तारीख 4 अगस्त 2024 है। मेडिकल ऑफिसर के पदों पर आवेदन केवल ऑनलाइन मोड में ही स्वीकार किए जाएंगे

MPPSC MO Recruitment: वैकेंसी की डिटेल्स

मध्य प्रदेश की इस भर्ती में मेडिकल ऑफिसर के कुल 690 मेडिकल ऑफिसर की भर्ती की जानी है।  इसमें से 242 पद महिला उम्मीदवारों के लिए आरक्षित हैं। वहीं, कुल पदों में से 96 पद अनारक्षित हैं, जिनके लिए अन्य राज्यों के उम्मीदवार भी आवेदन कर सकते हैं।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

MPPSC MO Recruitment: शैक्षणिक योग्यता

जारी मध्य प्रदेश चिकित्सा अधिकारी भर्ती अधिसूचना के अनुसार आवेदन के लिए उम्मीदवारों को भारतीय आयुर्विज्ञान परिषद (MCI) से मान्यता प्राप्त संस्थान से MBBS की डिग्री उत्तीर्ण होना चाहिए। साथ ही मध्य प्रदेश चिकित्सा परिषद में स्थायी पंजीयन होना वांछनीय है।

MPPSC MO Recruitment: आयु सीमा

उम्मीदवारों की आयु 1 जनवरी 2025 को 21 वर्ष से कम तथा 40 वर्ष से अधिक नहीं होना चाहिए। अधिकतम आयु सीमा में राज्य के आरक्षित वर्गों के उम्मीदवारों को छूट दी जाएगी, अधिक जानकारी व अन्य विवरणों के लिए भर्ती अधिसूचना देखें।

--advertisement--

आवेदन शुल्क

  • मध्य प्रदेश के मूल निवासी/SC/ST/OBC NCL/EWS/PH वर्ग के अभ्यर्थियों के लिए 250 रुपये।
  • अन्य सभी वर्गों के उम्मीदवारों के लिए 500 रुपये आवेदन शुल्क निर्धारित किया गया है।

चयन प्रक्रिया

उम्मीदवारों का चयन इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा। कुल पदों के 5 गुना ज्यादा अभ्यर्थियों को इंटरव्यू के आमंत्रित किया जाएगा। यह 100 अंकों का होगा। इसके बाद साक्षात्कार में प्राप्त अंकों के हिसाब से अंतिम चयन सूची तैयार की जाएगी। आयोग आवश्यक होने पर चयन के लिए लिखित परीक्षा भी आयोजित कर सकता है।

यह भी पढ़ें: CTET Admit Card 2024: जारी हुए केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा के लिए प्रवेश पत्र, 7 जुलाई को आयोजित करेगा CTET