नाहन : शिमला संसदीय क्षेत्र के सांसद सुरेश कश्यप ने आज पच्छाद विधानसभा क्षेत्र के सराहा में लाखों रुपए की लागत से बने कॉमन सर्विस सेंटर व शहीद स्मारक का उद्घाटन किया। इस दौरान सांसद के साथ स्थानीय भाजपा विधायक रीना कश्यप समेत कई भाजपा नेता मौजूद रहे।
पत्रकारों से बातचीत के दौरान सांसद सुरेश कश्यप ने कहा कि पच्छाद विधानसभा क्षेत्र के कई वीर जवानों ने देश की रक्षा करते हुए अपने प्राण न्योछावर किए है। उन शहीदों को याद करते हुए उनकी याद में यहां स्मारक स्थापित किया गया है और क्षेत्र के पूर्व सैनिकों ने शहीद स्मारक बनाने की इच्छा जताई थी। सांसद ने कहा कि वह खुद पूर्व सैनिक है और उनकी हमेशा इच्छा रहती है कि सैनिकों के हितों के लिए काम किए जाए। उन्होंने कहा कि पहले चरण में यहां 10 लाख रूपए की राशि खर्च की गई है और आने वाले समय में इसे और बेहतर किया जाएगा।
सुरेश कश्यप ने कहा कि स्वच्छता को बढ़ावा देने और महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के मकसद से यहां कॉमन सर्विस सेंटर का शुभारंभ किया गया है। उन्होंने कहा कि कॉमन सर्विस सेंटर में सेनेटरी नैपकिन का एक प्लांट स्थापित किया गया है जिस पर करीब 40 लाख की राशि खर्च की गई है। उसने कहा कि इस प्लांट में तैयार होने वाले सेनेटरी पैड महिलाओं के साथ-साथ स्कूलों व कॉलेजों में पढ़ने वाली छात्राओं को निशुल्क उपलब्ध करवाए जाएंगे।