HomeOnline Quizस्वास्थ्यशिक्षा/नौकरीराजनीतिसंपादकीयबायोग्राफीखेल-कूदमनोरंजनराशिफल/ज्योतिषआर्थिकसाहित्यदेश/विदेश

----

पटना उच्च न्यायालय में नौकरी का झांसा देकर मां-बेटी ने ठगे पांच लाख

By Sandhya Kashyap

Verified

Published on:

Follow Us

हमीरपुर : बड़सर के रहने वाले युवक से बिहार के पटना उच्च न्यायालय में क्लर्क की नौकरी का झांसा देकर हरियाणा की रहने वाली मां-बेटी ने पांच लाख रुपये ठग लिए। पीड़ित की शिकायत पर कार्रवाई करते हुए बड़सर पुलिस ने दो महिलाओं के खिलाफ मामला दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार किया है।

उपमंडल बड़सर के ढटवाल क्षेत्र के तहत गांव बिहडू के रहने वाले निखिल कुमार पुत्र संजय कुमार ने पुलिस में दी शिकायत में कहा कि हरियाणा की जींद की रहने वाली नीलम सैणी ने उसे पटना उच्च न्यायालय में क्लर्क की नौकरी दिलवाने का आश्वासन दिया। इस नौकरी के बदले में महिला ने उससे साढ़े नौ लाख रुपये का सौदा किया। इस सौदे के बाद उसने महिला को पांच लाख रुपये उसके खाते में जमा करवाए। कुछ राशि महिला की मां शांति देवी के खाते में भी जमा हुई है। आरोपी महिला ने खुद हमीपुर के बिझड़ी पहुंचकर युवक को असली की तरह दिखने वाला सरकारी नौकरी का नियुक्ति पत्र भी दिया। महिला ने कहा कि शेष बचे 4.30 लाख का भुगतान नौकरी लगने के बाद करना।

बाद में निखिल पटना हाईकोर्ट गया तो वहां उसे पहले कोई नहीं मिला। बाद में आरोपी महिला के भाई ने कहा कि जिसने आपको ज्वाइनिंग करवानी है वह अभी अवकाश पर हैं। इस पर वह वहीं पटना में रुक गए। लेकिन, वहां कोई नहीं मिला और पता लगा कि नीलम नाम की महिला यहां काम नहीं करती है। न्यायालय के अधिकारियों ने भी इस तरह की नौकरी के लिए आवेदन लेने या परीक्षा का आयोजन होने से इंकार किया। इस पर निखिल को अपने साथ हुई ठगी का पता चला।

निखिल अपने रिश्तेदार के साथ घर आ गया और बड़सर पुलिस थाने में इस बारे में मामला दर्ज करवाया।  बड़सर थाने से एएसआई प्रताप सिंह की अगुवाई में पुलिस टीम हरियाणा गई और मां व बेटी को पूछताछ के लिए बड़सर लाया गया। जहां पर शिकायतकर्ता से धोखा करने के सबूत मिले। पुलिस ने दोनों आरोपी मां-बेटी को गिरफ्तार कर लिया है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

डीएसपी लालमन शर्मा ने कहा कि छानबीन जारी है। आरोपी महिला ने पटना उच्च न्यायालय में नौकरी दिलवाने के नाम पर ठगी की है।

--advertisement--