HomeOnline Quizस्वास्थ्यशिक्षा/नौकरीराजनीतिसंपादकीयबायोग्राफीखेल-कूदमनोरंजनराशिफल/ज्योतिषआर्थिकसाहित्यदेश/विदेश

AAP नेता अनिंदर सिंह नॉटी व गौरव शर्मा सहित 40 से अधिक पदाधिकारियों व सदस्यों ने दिया इस्तीफा

By Sandhya Kashyap

Published on:

Summary

शिमला : टिकट आबंटन के बाद आम आदमी पार्टी में भी रार बढ़ गई है। आम आदमी पार्टी किसान विंग के प्रदेशाध्यक्ष अनिंदर सिंह नॉटी ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने आप द्वारा प्रदेश में कर्मठ लोगों को दरकिनार कर टिकटों की बंदरबांट के आरोप लगाए हैं। वहीं ...

विस्तार से पढ़ें:

शिमला : टिकट आबंटन के बाद आम आदमी पार्टी में भी रार बढ़ गई है। आम आदमी पार्टी किसान विंग के प्रदेशाध्यक्ष अनिंदर सिंह नॉटी ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने आप द्वारा प्रदेश में कर्मठ लोगों को दरकिनार कर टिकटों की बंदरबांट के आरोप लगाए हैं।

वहीं शिमला शहरी सीट से चमन राकेश आजटा को प्रत्याशी बनाए जाने से नाराज 40 से अधिक पदाधिकारियों व सदस्यों ने सामूहिक इस्तीफा दे दिया है। सभी ने अपना इस्तीफा पार्टी के प्रदेश प्रभारी को भेजा है। शिमला शहरी सीट से आप के प्रदेश प्रवक्ता गौरव शर्मा भी टिकट की दौड़ में शामिल थे लेकिन अंतिम चरण में वह टिकट की दौड़ से बाहर हो गए, ऐसे में गौरव शर्मा सहित उनके समर्थकों ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया है।

गौरव शर्मा ने कहा कि टिकट बदलने की मांग हाईकमान से की गई है, यदि फिर भी कोई निर्णय नहीं होता है तो समर्थकों से बातचीत कर आगामी निर्णय लिया जाएगा।