HomeOnline Quizस्वास्थ्यशिक्षा/नौकरीराजनीतिसंपादकीयबायोग्राफीखेल-कूदमनोरंजनराशिफल/ज्योतिषआर्थिकसाहित्यदेश/विदेश

----

बारालाचा में फंसे 100 से अधिक लोगों को सुरक्षित निकाला गया

By Sandhya Kashyap

Verified

Published on:

Follow Us

कुल्लू : बीआरओ व पुलिस के ज्वाइंट ऑपरेशन में 110 लोगों की जान बचाई गई है। एशिया के सबसे ऊंचे दर्रा बारालाचा में 34 वाहन व 110 लोग फंस गए थे। दिल्ली-लेह मार्ग पर यह ऑपरेशन करीब 15 घंटों तक चला। बीआरओ 70 आरसीसी के मैजर रवि शंकर ने पुलिस अधीक्षक मंयक चौधरी को गुरुवार रात 1:30 बजे सूचना दी की बारालाचा में कुछ गाडिय़ां व पर्यटक जो कि लेह से मनाली की तरफ को आ रहे थेे फंस गए हैं।

मेजर रवि शंकर अपनी फोर्स के साथ बारालाचा के लिए निकल पड़े हैं । इस सूचना पर पुलिस अधीक्षक ने इंचार्ज पुलिस चौकी दारचा को भी दी। इस दौरान दारचा चैक पोस्ट के इंचार्ज मुख्य आरक्षी जितेंद्र, आरक्षी विनोद व आरक्षी तंजिन लगदेन, राजेंद्र, शमशेर अपनी गाड़ी लेकर बारालाचा की तरफ निकल पड़े। ऑपरेशन के दौरान 34 वाहनों और 110 व्यक्तियों को सफलतापूर्वक बचाया गया। इस दौरान पहले करीब 60 व्यक्तियों को बारालाचा से जिंगजिंग बार तक सुरक्षित पहुंचाया गया। फंसे हुए लोगों में 48 महिलाएं व सात बच्चे थे।

एसपी लाहुल-स्पीति मंयक चौधरी ने कहा कि बारालाचा दर्रा में फंसे 34 वाहन व 110 लोगों को सुरक्षित 15 घंटों के भीतर रेस्क्यू कर सुरक्षित घर भेजा गया।