HomeOnline Quizस्वास्थ्यशिक्षा/नौकरीराजनीतिसंपादकीयबायोग्राफीखेल-कूदमनोरंजनराशिफल/ज्योतिषआर्थिकसाहित्यदेश/विदेश

नकली दवा मामले में मोहित बंसल का रिमांड तीन दिन बढ़ा, विजय और अतुल को न्यायिक हिरासत में भेजा

By Sandhya Kashyap

Updated on:

Summary

नालागढ़ : नकली दवा बनाने के मामले मेें तीनों आरोपियों को आज नालागढ़ कोर्ट में पेश किया गया जहां से मुख्य आरोपी मोहित बंसल का रिमांड  तीन दिन तक बढ़ा दिया गया है। वही  अन्य दो आरोपी विजय कुमार व अतुल गुप्ता को अदालत ने 9 दिसंबर तक न्यायिक हिरासत ...

विस्तार से पढ़ें:

नालागढ़ : नकली दवा बनाने के मामले मेें तीनों आरोपियों को आज नालागढ़ कोर्ट में पेश किया गया जहां से मुख्य आरोपी मोहित बंसल का रिमांड  तीन दिन तक बढ़ा दिया गया है। वही  अन्य दो आरोपी विजय कुमार व अतुल गुप्ता को अदालत ने 9 दिसंबर तक न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। इन दोनों से अब किसी भी प्रकार की कोई भी रिकवरी या पूछताछ नहीं करनी बाकी रही थी।

वहीं मुख्य आरोपी मोहित बंसल से उसके बद्दी बाई पास के निकट मिले गोदाम से जो कच्चा माल बरामद हुआ है उसके लिए  अभी पूछताछ होनी बाकी है। इसलिए उसका रिमांड तीन दिन तक बढ़ाया गया है। वही ड्रग विभाग और पुलिस को मोहित बंसल से उन ठिकानो के बारे मे भी जानकारी लेनी हैं जहां पर इन नकली दवाईयों के रैपर व पैकिंग मटीरियलो पर प्रिंटिंग की थी।

ड्रग कंट्रोलर नवनीत मरवाहा ने कहा कि अभी इस मामले में मोहित बंसल के लिए  विभाग ने रिमांड माँगा था। विभाग पिछले छह दिन से दिन रात एक करके मोहित के और ठिकानों को जानने की कोशिश कर रहा है। कुछ मामलों में मोहित सहयोग कर रहा है जबकि कुछ में नहीं कर रहा है। इस मामले में एक अन्य आरोपी पहले ही न्याययिक हिरासत में  है।