HomeOnline Quizस्वास्थ्यशिक्षा/नौकरीराजनीतिसंपादकीयबायोग्राफीखेल-कूदमनोरंजनराशिफल/ज्योतिषआर्थिकसाहित्यदेश/विदेश

----

Mohali : श्री सत्य साईं मानव सेवा के जनरल सेक्रेटरी एडवोकेट अमर विवेक अग्रवाल कर चुके है 165वें बार रक्तदान

By Sandhya Kashyap

Verified

Published on:

Follow Us

Mohali : ट्रस्ट के प्रेजिडेंट डॉ सतीश गर्ग ने दी मुबारकबाद

‘मेरे खून की हर बूंद का उपयोग मानवता की सेवा के लिए किया जाएगा’, एक मिशन है जिसे हाई कोर्ट और सुप्रीम कोर्ट में प्रैक्टिस करने वाले वकील और श्री सत्य साईं ग्रामीण जागृति और श्री सत्य साईं मानव सेवा Mohali के संस्थापक ट्रस्टी अमर विवेक अग्रवाल 43 साल से जी रहे हैं।

Mohali : श्री सत्य साईं मानव सेवा के जनरल सेक्रेटरी एडवोकेट अमर विवेक अग्रवाल कर चुके है 165वें बार रक्तदान

14 जून, 2024 को विश्व रक्तदाता दिवस के अवसर पर अपने 165वें स्वैच्छिक रक्तदान का जश्न मनाते हुए अमर विवेक ने स्वैच्छिक रक्तदान रक्तदाता के रूप में अपने मधुर अनुभव सुनाए।

Also Read : Mohali : श्री सत्य साईं मानव सेवा मोहाली में ट्रस्ट शुरू करेगा निःशुल्क 52 बिस्तर अस्पताल  

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

अमर विवेक, रक्तदान और सामुदायिक सेवा की प्रेरणा अपने पूज्य पिता श्री संतोष कुमार अग्रवाल से लेते हैं, जिन्होंने पिछले साल 15 अगस्त को 90 साल की उम्र में अपनी जीवन यात्रा पूरी की  । अमर विवेक 30 जुलाई, 1981 को डीएवी कॉलेज चंडीगढ़ के छात्र के रूप में शुरू हुए मेरे पहले रक्तदान के बाद  लगभग हर 90वें दिन नियमित आधार से रक्तदान करते हैं।

--advertisement--

Mohali : श्री सत्य साईं मानव सेवा के जनरल सेक्रेटरी एडवोकेट अमर विवेक अग्रवाल कर चुके है 165वें बार रक्तदान

अमर विवेक ने अपना अनुभव साझा करते हुए कहा कि मैं प्रत्येक रक्तदान पर प्रसन्न और स्वस्थ महसूस करता हूं। और अगले 90 दिनों तक मैं खुद को फिट रखना चाहता हूं, ताकि मैं अपना अगला रक्तदान बिना किसी असफलता के कर सकूं। मैं कितना भी व्यस्त क्यों न रहूं, फिर भी रक्तदान के लिए एक घंटे का समय निकाल ही पाता हूं।