Mohali : ट्रस्ट के फाउंडर प्रेसिडेंट डॉ. सतीश गर्ग ने की पर्यावरण संरक्षण की बात
पर्यावरण संरक्षण और हरियाली को बढ़ावा देने के उद्देश्य से सत्य साईं मानव सेवा ट्रस्ट द्वारा कुरारी,Mohali के मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल में 14 जुलाई को पौधारोपण आयोजन किया जा रहा है। इस महत्वपूर्ण कार्यक्रम के मुख्य अतिथि, अर्पित शुक्ला आईपीएस, डीजीपी लॉ एंड आर्डर, पंजाब अधिकारी होंगे।
सत्य साईं मानव सेवा ट्रस्ट के फाउंडर प्रेसिडेंट डॉ. सतीश गर्ग ने इस अवसर पर अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा, ” पौधारोपण सिर्फ एक अभियान नहीं है, बल्कि यह हमारे भविष्य की सुरक्षा का एक महत्वपूर्ण कदम है। हमारे पर्यावरण की रक्षा करना और हरियाली को बढ़ावा देना हमारी प्राथमिकता होनी चाहिए।”
इस खास मौके पर व्यवसायी, सामाजिक कार्यकर्ता और ट्रस्ट के फाउंडर प्रेसिडेंट डॉ. सतीश गर्ग के साथ जनरल सेक्रेटरी एडवोकेट अमर विवेक अग्रवाल, को-चेयरमैन एस.के शर्मा प्रवीण कांसल, सीएमडी संरक्षक रॉयल एस्टेट ग्रुप, सत्य साईं मानव सेवा ट्रस्ट के सदस्य एडवोकेट केतन शर्मा, अरुण वालिया और अजय साही भी उपस्थित होगें।
Also Read : Mohali में स्वास्थ्य मंत्री डॉ. बलबीर सिंह ने किया निःशुल्क मल्टीस्पेशलिटी अस्पताल का उदघाटन
इस कार्यक्रम के दौरान, सभी उपस्थित सदस्य पौधारोपण करेंगे और पर्यावरण संरक्षण के महत्व पर विचार-विमर्श करेंगे। इस आयोजन का उद्देश्य न केवल पर्यावरण की सुरक्षा करना है, बल्कि स्थानीय समुदाय में हरियाली को भी बढ़ावा देना है।