HomeOnline Quizस्वास्थ्यशिक्षा/नौकरीराजनीतिसंपादकीयबायोग्राफीखेल-कूदमनोरंजनराशिफल/ज्योतिषआर्थिकसाहित्यदेश/विदेश

Mohali में निःशुल्क मल्टीस्पेशलिटी अस्पताल का उदघाटन करेंगे स्वास्थ्य मंत्री डॉ. बलबीर सिंह

By Sandhya Kashyap

Published on:

Summary

Mohali : ट्रस्ट के फाउंडर प्रेसिडेंट डॉ. सतीश गर्ग ने बताया 1 जुलाई से होगी अस्पताल की शुरुआत Mohali : गरीबों और वंचितों को गुणवत्तापूर्ण इलाज प्रदान करवाने के उद्देश्य से सोमवार, 1 जुलाई को    सत्य साईं मानव सेवा, लायन क्लब प्रोस्पेरिटी और  डिस्ट्रिक्ट गवर्नर 321 F पीएमजीएफ डा. गुरचरण ...

विस्तार से पढ़ें:

Mohali : ट्रस्ट के फाउंडर प्रेसिडेंट डॉ. सतीश गर्ग ने बताया 1 जुलाई से होगी अस्पताल की शुरुआत

Mohali : गरीबों और वंचितों को गुणवत्तापूर्ण इलाज प्रदान करवाने के उद्देश्य से सोमवार, 1 जुलाई को    सत्य साईं मानव सेवा, लायन क्लब प्रोस्पेरिटी और  डिस्ट्रिक्ट गवर्नर 321 F पीएमजीएफ डा. गुरचरण सिंह कालरा के सहयोग से निःशुल्क मल्टीस्पेशलिटी अस्पताल की शुरुआत हो जा रही है। भविष्य में इस मल्टीस्पेशलिटी अस्पताल में 52 बेड होंगे।

Mohali में निःशुल्क मल्टीस्पेशलिटी अस्पताल का उदघाटन करेंगे स्वास्थ्य मंत्री डॉ. बलबीर सिंह

मीडिया को जानकारी देते हुए  ट्रस्ट के फाउंडर प्रेसिडेंट डा. सतीश गर्ग  ने बताया कि उद्घाटन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में स्वास्थ्य मंत्री डॉ. बलबीर सिंह उपस्थित होंगे। इस खास मौके  पर गेस्ट ऑफ ऑनर अर्पित शुक्ला, आईपीएस, डीजीपी पंजाब, फ्री मोबाइल अस्पताल वैन को फ्लैग ऑफ करेंगे।

Also Read : Mohali : रक्तदाता दिवस पर थैलेसीमिक चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन

इस कार्यक्रम में व्यवसायी और सामाजिक कार्यकर्ता और  ट्रस्ट के फाउंडर प्रेसिडेंट डा. सतीश गर्ग  के साथ-साथ को-चेयरमैन सतीश शर्मा, जनरल सेक्रेटरी एडवोकेट अमर विवेक अग्रवाल, लायन क्लब प्रोस्पेरिटी के चेयरमैन आरके राणा, प्रवीण अग्रवाल, सीएमडी संरक्षक रॉयल एस्टेट ग्रुप और सत्य साईं मानव सेवा ट्रस्ट के सदस्य केतन शर्मा, अजय साही, अरुण वालिया और जितेंद्र कुमार भी उपस्थित होंगे।