HomeOnline Quizस्वास्थ्यशिक्षा/नौकरीराजनीतिसंपादकीयबायोग्राफीखेल-कूदमनोरंजनराशिफल/ज्योतिषआर्थिकसाहित्यदेश/विदेश

Modi Cabinet में शामिल अजय टम्टा ने बनाया रिकॉर्ड, खेलेंगे दूसरी पारी

By Alka Tiwari

Published on:

modi cabinet ajay tamta

Summary

Modi Cabinet में उत्तराखंड बनने के बाद टम्टा पहले ऐसे सांसद हैं जो दो सरकारों के दौरान केंद्रीय मंत्रिमंडलमें जगह बनाने में कामयाब रहे। राज्य गठन के समय केंद्र सरकार में अटल बिहारी वाजपेयी की सरकार थी और उसमें भुवन चंद्र खंडूड़ी को मंत्री बनाया गया। वर्ष 2004 वर्ष में ...

विस्तार से पढ़ें:

Modi Cabinet में उत्तराखंड बनने के बाद टम्टा पहले ऐसे सांसद हैं जो दो सरकारों के दौरान केंद्रीय मंत्रिमंडलमें जगह बनाने में कामयाब रहे। राज्य गठन के समय केंद्र सरकार में अटल बिहारी वाजपेयी की सरकार थी और उसमें भुवन चंद्र खंडूड़ी को मंत्री बनाया गया।

modi cabinet ajay tamta

वर्ष 2004 वर्ष में केंद्र में डॉ. मनमोहन सिंह के नेतृत्व में यूपी यू ए सरकार बनी, तब राज्य को प्रतिनिधित्व नहीं मिल पाया। हालांकि वर्ष 2009 वर्ष में दोबारा बनी यूपीए सरकार में कांग्रेस नेता हरीश रावत, केंद्र सरकार में मंत्री बने। इसके बाद 2014 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगुवाई में बनी भाजपा सरकार में Modi Cabinet में अल्मोड़ा के सांसद अजय टम्टा को राज्यमंत्री बनाया गया।

Uttarakhand Weather: बारिश और ओलावृष्टि का ऑरेंज अलर्ट, अगले दो दिन ऐसा रहेगा मौसम

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Modi Cabinet में फिर मिला अजय टम्टा को मौका

वर्ष 2019 र्ष में एक बार फिर नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में गठित केंद्रीय सरकार में पहले डॉ.रमेश पोखरियाल निशंक को Modi Cabinet में कैबिनेट मंत्री बनाया गया और बाद में उन्हें हटाकर अजय भट्ट को राज्यमंत्री पद से नवाजा गया। अब देश में लगातार तीसरी बार बन रही मोदी सरकार में एक बार फिर अजय टम्टा को केंद्रीय राज्यमंत्री की शपथ दिलाई गई। हालांकि राज्य गठन से पूर्व उत्तराखंड के कई नेता केंद्र में कई सरकारों में मंत्री रहे हैं।

Alka Tiwari

अलका तिवारी, उत्तराखंड की वरिष्ठ महिला पत्रकार हैं। पिछले एक दशक से अधिक समय से पत्रकारिता में सक्रिय हैं। प्रिंट मीडिया के विभिन्न संस्थानों के साथ ही अलका तिवारी इलेक्ट्रानिक मीडिया, दूरदर्शन व रेडियो में भी सक्रिय रहीं हैं। मौजूदा वक्त में डिजिटल मीडिया में सक्रियता है।