शिमला : विधानसभा चुनाव के परिणाम जारी होने के बाद प्रदेश में लागू आदर्श चुनाव आचार संहिता को हटा दिया गया है। प्रदेश में 14 अक्तूबर को आचार संहिता लागू हुई थी। विधानसभा चुनाव के नजीते आने के बाद आचार संहिता को हटा दिया गया है।
प्रदेश के अतिरिक्त मुख्य निर्वाचन अधिकारी की ओर से अधिसूचना जारी की गई है। चार संहिता लागू के चलते प्रदेश में सरकारी घोषणाओं और नई भर्तियों पर भी रोक लग गई थी। लेकिन अब नई भर्तियों व रुके पड़े विकास कार्यों को गति मिल पाएगी।