श्री रेणुका जी (पूजा) : विधानसभा चुनाव नजदीक आता देख कांग्रेस भाजपा में जुबानी जंग शुरू हो गई है जिसमें दोनों पक्षों द्वारा एक दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप शुरू हो गए। हाल ही में रेणुका जी विधानसभा क्षेत्र के विधायक विनय कुमार द्वारा अपने गृह क्षेत्र में की गई जनसभा में महिला मंडलों को 10 -10 हजार की राशि देने की घोषणा की गई।
भाजपा के सह मीडिया प्रभारी प्रताप रावत ने आरोप लगाते हुए कहा कि विधायक महोदय जो पैसा आप विधायक निधि से बांटने की बात कर रहे हैं वह पैसा कहां से आता है। आप विधायक भले ही हो लेकिन जो पैसा आप खर्च कर रहे हैं उसे केंद्र व प्रदेश में बैठी जयराम सरकार दे रही है। आप तो सिर्फ पैसे बांटकर श्रेय लेने का काम कर रहे हैं।
उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार में मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने रेणुका जी विधानसभा क्षेत्र का चौमुखी विकास किया है। केंद्र सरकार द्वारा गिरीपार क्षेत्र की तीन लाख की आबादी को जनजातीय का दर्जा देकर अमूल्य तोहफा दिया है। जिसका सभी समुदाय के लोगों को लाभ मिलेगा। गिरीपार क्षेत्र की जनता इतनी एहसान फरामोश नहीं जो इसका कर्ज नहीं चुकाएगी। उन्होंने कहा कि रेणुका के विधायक अपनी कुर्सी को जगमगाता देख इस प्रकार महिला मंडलों को प्रलोभन देकर वोट हासिल करना चाहते हैं लेकिन जनता सब जानती है वह काम के दाम अवश्य चुकाएगी।