HomeOnline Quizस्वास्थ्यशिक्षा/नौकरीराजनीतिसंपादकीयबायोग्राफीखेल-कूदमनोरंजनराशिफल/ज्योतिषआर्थिकसाहित्यदेश/विदेश

----

MI vs DC: मुंबई के रोमारियो शेफर्ड का चमका बल्ला, स्कोर बोर्ड पर दिल्ली के लिए 235 रन का लक्ष्य

By Alka Tiwari

Verified

Published on:

Follow Us

MI vs DC: मुंबई के वानखेड़े में चल रहे मैच में आज मुंबई के बैट्समैन ने कमाल कर दिया. वानखेड़े स्टेडियम के मैच में दिल्ली के खिलाफ बल्लेबाजी करते हुए सीज़न में पहली बार मुंबई ने 234 का बड़ा स्कोर खड़ा कर दिया है. अक अच्छी शुरुआत करते हुए मुंबई ने दिल्ली के धुरंधरों को जीतने के लिए 235 रनों का लक्ष्य दिया है.

MI vs DC Romario Shepherd

Table of Contents

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

आखिरी ओवर में रोमारियो शेफर्ड ने किया कमाल

MI vs DC टीम के लिए रोमारियो शेफर्ड ने आखिरी ओवर में 32 रन बनाए। मुंबई इंडियंस के बल्लेबाजों ने मैच में कमाल का प्रदर्शन किया। रोहित शर्मा ने 49 रन, ईशान किशन ने 42 रन और हार्दिक पांड्या ने 39 रन बनाए। इन प्लेयर्स की वजह से ही मुंबई की टीम बड़े स्कोर तक पहुंच पाई.

--advertisement--

MI vs DC: मुंबई के लिए कोई चमत्कार नहीं कर पाए सूर्य कुमार यादव, 0 पर आउट

MI vs DC: रोहित शर्मा और इशान किशन ने दी अच्छी शुरुआत

MI vs DC: आज के मैच में पहले टॉस जीतकर दिल्ली के कप्तान ऋषभ पंत ने पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया. मुंबई के बल्लेबाजों में सबसे पहले रोहित शर्मा और इशान किशन आए. रोहित ने 49 रनों की बेहतरीन पारी खेली. हालांकि रोहित अपने अर्धशतक से चूक गए लेकिन मुंबई को वो एक अच्छी शुरुआत दे गए.

रोहित शर्मा और ईशान की ओपनिंग जोड़ी ने मुंबई इंडियंस को पावरप्ले में विस्फोटक शुरुआत देने के साथ पहले 6 ओवरों में ही स्कोर को बिना किसी नुकसान के 75 रनों तक पहुंचा दिया . रोहित शर्मा 49 रन बनाए.

MI vs DC: खाता तक नहीं खोल पाए सूर्य कुमार यादव

MI vs DC SURYA KUMAR YADAV

सूर्यकुमार यादव IPL 2024 के अपने पहले मैच में अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाए और वह अपना खाता तक नहीं खोल पाए. मुंबई इंडियंस के कप्तान हार्दिक पांड्या 33 गेंदों में 39 रन बनाकर आउट हो गए.

मफाका की जगह शामिल रोमारियो शेफर्ड का चमका बल्ला

दिल्ली में प्लेइंग 11 में दो बदलाव किए गए हैं. वहीं मुंबई इंडियंस ने तीन बदलाव किए हैं. मुंबई की प्लेइंग इलेवन में नमन धीर की जगह सूर्यकुमार यादव को लिया गया है. और रोमारियो शेफर्ड को मफाका की जगह शामिल किया गया है. इसके अलावा मोहम्मद नबी को ब्रेविश की जगह पर टीम में स्थान दिया गया है.

MI vs DC: दोनों टीमों में हुए अहम बदलाव

IPL 2024 के 20 वें मैच में आज अगर बात दिल्ली कैपिटल्स की करें तो इस टीम ने दो बदलाव किए हैं, मिचेल मार्श की जगह रिचर्डसन टीम में आए हैं जबकि रसिख की जगह ललित यादव को टीम में शामिल किया गया है. मिचेल को इसलिए हटाया गया है क्योंकि मिचेल मार्श अभी चोटिल हैं.