मौसम विभाग ने उत्तराखंड में सोमवार को भारी से ज्यादा भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया है। मौसम
विभाग की चेतावनी को देखते हुए कई जिलों में स्कूल बंद रखने के आदेश हैं।
सूबे में विभिन्न स्थानों पर लगातार हो रही बारिश के कारण कई सड़कें बंद हैं। मौसम विभाग की चेतावनी को देखते हुए राज्य सरकार ने संबंधित जिलों के जिलाधिकारियों एवं एसडीआरएफ को 24 घंटे तक अलर्ट मोड में रहने का निर्देश दिया है।
जिलाधिकारियों को अलर्ट रहने के निर्देश
मौसम विभाग की चेतावनी को देखते हुए सरकार ने संबंधित जिलों के जिलाधिकारियों को अगले 24 घंटे तक अलर्ट मोड पर रहने का निर्देश जारी किया है। इस दौरान राज्य आपदा प्रतिवादन बल (एसडीआरएफ) को भी किसी भी आदेश के लिए तैयार रहने के निर्देश दिए गए हैं ताकि किसी आपदा की स्थिति में तुरंत घटनास्थल पर पहुंचकर लोगों को मदद पहुंचाई जा सके।
इन जिलों मेंभारी बारिश की चेतावनी
देहरादून मौसम केंद्र द्वारा जारी ताजा पूर्वानुमान मेंटिहरी, देहरादून, पौड़ी, चंपावत, नैनीताल और उधमसिंह नगर जिलों में रविवार और शुक्रवार के लिए बारिश का रेड अलर्ट जारी किया गया है। हरिद्वार जिले में आरेंज अलर्ट है।
कई जिलों में स्कूल कॉलेज बंद
रेड अलर्ट को देखते हुए देहरादून तथा चंपावत के जिलाधिकारियों ने सोमवार को कक्षा एक से 12 तक के स्कूलों को बंद रखने के आदेश दिए हैं। अधिकारियों नेबताया कि भारी बारिश के कारण प्रदेश में सामान्य जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हुआ है। बता दें कि इस साल अतिवृष्टि के कारण प्रदेश में भूस्खलन, बाढ़ और बादल फटने जैसी प्राकृतिक आपदाओं में जान-माल का भी नुकसान हुआ है।