HomeOnline Quizस्वास्थ्यशिक्षा/नौकरीराजनीतिसंपादकीयबायोग्राफीखेल-कूदमनोरंजनराशिफल/ज्योतिषआर्थिकसाहित्यदेश/विदेश

Meta होगा फेसबुक का नया नाम, मार्क ने अपने ट्विटर हैंडल में @meta जोड़ने का लिया फैसला

By Kanwar Thakur

Published on:

Summary

#Meta will be the new name of Facebook, #Mark decided to add @meta to his Twitter handle#

विस्तार से पढ़ें:

हमारी कोशिश लोगों के बीच टेक्नोलॉजी पहुंचाना: मार्क जुकरबर्ग

अखण्ड भारत टीम/नई दिल्ली :- कुछ दिन पहले से खबरें आ रहीं थीं कि फेसबुक अपना नाम बदल सकती है। गुरुवार देर रात के कंपनी कनेक्ट इवेंट में सीइओ मार्क जुकरबर्ग ने इसका औपचारिक ऐलान कर दिया है। कंपनी के कनेक्ट इवेंट के दोरान जुकरबर्ग ने कहा कि हमारी कोशिश लोगों के बीच टेक्नोलॉजी पहुंचाना है और इसके जरिए बड़ी इकोनॉमी खड़ी कर पाएं।

19 अक्टूबर को मीडिया रिपोर्ट्स में इस तरफ इशारा किया गया था कि फेसबुक अब अपना नाम बदलने जा रही है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, मार्क चाहते थे फेसबुक को सिर्फ सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ही न समझा जाए। जुकरबर्ग ने अपने ट्विटर हैंडल में भी @meta जोड़ने का फैसला किया है। इसके साथ ही meta.com  लिखने पर यह आपको सीधे फेसबुक के होम पेज पर री-डायरेक्ट करेगा।

मार्क जुकरबर्ग ने कहा कि नए नाम के साथ हमारे इरादों की भी झलक मिलती है, साथ ही ये भी साफ होता है कि हम क्या करना चाहते हैं। पुराना नाम हमारी पूरी और सही पहचान बताने में शायद उतना कामयाब नहीं रहा, लोग फिर भी हमारे साथ जुड़े हैं। आने वाले वक्त में हम ज्यादा बेहतर तरीके से खुद को पेश कर पाएंगे।