नौहराधार : शनिवार को नौहराधार विश्राम गृह में पेंशनर दिवस मनाया गया। जिसकी अध्यक्षता बीआर वर्मा ने की! इस मौक़े पर दो कर्मचारियों की विगत दिनों आकस्मिक मृत्यु पर शोक प्रकट किया गया जिसमें सेवानिवृत बेला ठाकुर व सहीराम ठाकुर को भावपूर्ण श्रंदाजली दी गई । वहीं बैठक में नई सरकार को सरकार बनने पर बधाई दी गई ! साथ में उम्मीद जताई गई कि नवनिर्वाचित सरकार पेंशनरों की जायज मांगों का ध्यान रखेगी।
वहीं पेंशनर दिवस के उपलक्ष्य पर 80 वर्ष सेवा पूर्ण कर चुके रघुदास, गुलाब दास को संघ ने सम्मानित किया गया। पेंशनर संघ ने मांग की हैं की 65 वर्ष 70 वर्ष व 75 वर्ष पूर्ण कर चुके पेंशनर को मिलने वाली अतिरिक्त पेंशन को वेसिक पेंशन में शामिल किया जाए तथा एरियर का जल्द भुगतान किया जाए।
बैठक में 1 जनवरी 2016 के बाद सेवानिवृत्त हुए कर्मचारियों के मामले जल्दी निपटा जाए तथा एरियर को किश्त में न देकर एक मुश्त दिया जाए। 31 दिसंबर 2015 से पहले सेवानिवृत हुए कर्मचारियों के वेतन निर्धारण, संबंधित विभाग अध्यक्षों द्वारा जल्द भेजे जाए। इस मौक़े पर भूपाल सिंह, प्रेम ठाकुर रविन्द्र चौहान, विपतानंद, चेतराम वर्मा आदि उपस्थित थे।