3 अप्रैल आयोजित किए जा रहे 101 कुंडीय महायज्ञ के आयोजन
संगड़ाह: वेद विद्या शोध संस्थान न्यास एवं देवामानल पंचायत द्वारा 3 अप्रैल आयोजित किए जा रहे 101 कुंडीय महायज्ञ के आयोजन को लेकर नौहराधार मे समिक्षा बैठक की गई। इस यज्ञ में देश विदेश में सत्य सनातन वैदिक धर्म योग एवं आयुर्वेद का डंका बजाने वाले स्वामी सम्पूर्णानन्द सरस्वती द्वारा प्रवचन देंगे। साथ में दोपहर एक बजे विशाल भंडारे का भी आयोजन होगा।
इसके अलावा इस महायज्ञ में प्रसिद्ध विद्वान आचार्य राजेन्द्र गुरुकुल कालवा, स्वामी संतोषानन्द, आचार्य अग्नि देवजी गुरुकुल कुंभाखेड़ा, योगेंद्र क्वेडा, दिलबाग आर्य अपने प्रवचनों से सभी को मार्गदर्शन करेंगे।