आत्मस्मृति और परमात्म स्मृति से इस क्षेत्र मे कार्य करना अधिक सहज हो जाता हैं, अन्तरराष्ट्रीय नर्सेस दिवस पर ब्रह्माकुमारी संस्था की बहनों, नर्सेस को किया सम्मानित
अन्तरराष्ट्रीय नर्सेस दिवस सहयोग और सहभागिता का अनूठा कार्य कर रही नर्सेस बहनों द्वारा सम्मान समारोह धूमधाम से मनाया गया
नाहन: अन्तरराष्ट्रीय नर्सेस दिवस सहयोग और सहभागिता का अनूठा कार्य कर रही नर्सेस बहनों द्वारा सम्मान समारोह धूमधाम से मनाया गया है। डॉक्टर वाईएस परमार मेडिकल कॉलेज नाहन में कार्यक्रम सम्पन्न हुआ है। कार्यक्रम का आयोजन प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय सेवा केंद्र नाहन द्वारा करवाया गया है। इस अवसर पर समाज सुधारक, ब्रिटिश नर्स फ्लोरेंस नाइट्इनगैल के नर्सिंग क्षेत्र में उनके विशेष योगदान को याद किया गया, है।
सेवा केन्द्र की मुख्य संचालिका ब्रह्माकुमारी रमा दीदी के वचनों से सभी नर्सेस बहनों का समाज सेवा में अमूल्य योगदान एवं योद्धा के समान अपने कर्तव्य पथ पर अचल अथक सेवाएं देने पर उनके कार्यो की सराहना की गई, उन्होने बताया कि ध्यान दुआओं के खाते को जमा करने का सहज साधन हैं, ओर निस्वार्थ भाव, शुभ भावना, शुद्ध संकल्प, के साथ नर्सेस बहनों को राजयोग मेडिटेशन सीखने के लिए खुद को प्रेरित करना चाहिए, मेडिटेशन के माध्यम से भाग दौड़, अस्त व्यस्त भरी जिंदगी में हम अपने मन को स्वस्थ रख सकते हैं। राजयोगिनी ब्रह्मा कुमारी दीपा दीदी बताते है कि आत्मस्मृति और परमात्म स्मृति से इस क्षेत्र मे कार्य करना अधिक सहज हो जाता हैं।
इस अवसर मेटरन अनीता टांक ने ब्रह्माकुमारी संस्था की बहनों, नर्सेस को सम्मानित किया, मेटरन मंजू शर्मा , नर्सिंग ट्यूटर रेखा डोगरा ने मेडिकल कॉलेज में पधारने व राजयोग का अभ्यास करवाने पर आभार व्यक्त किया, कार्यक्रम के अंतिम पड़ाव पर राजयोगिनी ब्रह्माकुमारी प्रियंका ने राजयोग मेडिटेशन का अभ्यास करवाया, ओर मेडिकल कालेज के नर्सिंग स्टाफ़ को मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया है। इस अवसर नर्सिंग स्टाफ़ सिस्टर प्रीतम कोर, सिस्टर रिजवाना, सिस्टर रंजना, नर्सिंग ट्यूटर प्रियंका, सिस्टर बलबीर कोर, यास्मीन, कमलेश, सरिता पुंडीर, नर्सिंग कॉलेज के विद्यार्थी सहित ब्रह्म कुमार राजीव, अरुण, ब्रह्माकुमारी बबीता उपस्थित रहे।