शिमला : नगर निगम शिमला के चुनाव को लेकर कांग्रेस ने अपना घोषणा पत्र जारी कर दिया है। कांग्रेस ने अपने घोषणा पत्र में शहर की जनता से 14 वायदे किए हैं तथा उन्हें पूरा करने का विश्वास दिलाया है। घोषणा पत्र सीएम सुखविंदर सिंह की तरफ से जारी किया है।
शिमला शहर को हरा-भरा व सुन्दर बनाया जाएगा। प्रकृति एवं पर्यावरण संरक्षण के लिए ‘‘हरित शिमला’’ के अन्तर्गत मौजूद पेड़-पौधों के बचाव के साथ-2 खाली पड़े स्थानों पर नए पौधारोपण को प्रमुखता दी जाएगी ताकि शिमला शहर हरा-भरा व सुन्दर बने। सुव्यवस्थित शहर व भवन निर्माण सरलीकरण के लिए वर्ष 2017 से पहले जमा नक्शों को प्रमुखता से सुलझाया जाएगा तथा नए भवनों के निर्माण में आ रही कठिनाईयों को दूर करने के लिए प्रक्रिया का भी सरलीकरण करेंगे। जैसा कि हाल ही में ‘‘ऐटीक’’ की ऊंचाई बढ़ाकर उसमें गृह सुविधा दी है। नगर निगम में शामिल किए क्षेत्र में बने बहुमंजिला भवनों को नियमित करने के लिए उचित कदम उठाएंगे तथा पुराने भूमि अधिकारों की पुनः बहाली की जाएगी। नगर निगम शिमला में नए सम्मिलित हुए क्षेत्रों में दोहरी टैक्स प्रणाली को एकल टैक्स व्यवस्था में शामिल किया जाएगा। नगर निगम शिमला में नये सम्मिलित हुए क्षेत्रों में रह रहे लीज-होल्डर्ज बाशिंदों को फ्री होल्डिंग व्यवस्था में सम्मिलित कर उन्हें मालिकाना हक दिलाया जाएगा तथा शहर में 1971 से पहले रह रहे गैर कृष्क लोगों को अपना घर बनाने के लिए शीघ्र ठोस नीति बनाई जाएगी।
पानी की गुणचता को बनाने के लिए विश्वस्तरीय यूवी पद्धति के आधार पर हर वार्ड में आधुनिक तकनीक से निर्विघ्न स्वच्छ जल आपूर्ति उपलब्ध करवाई जाएगी। हर उपभोक्ता को बिजली मीटर की तर्ज पर बिना एनओसी के पानी का कनैक्शन देने का प्रावधान किया जाएगा।