HomeOnline Quizस्वास्थ्यशिक्षा/नौकरीराजनीतिसंपादकीयबायोग्राफीखेल-कूदमनोरंजनराशिफल/ज्योतिषआर्थिकसाहित्यदेश/विदेश

Mata Padmawati नर्सिंग कॉलेज की छात्राओं ने लघु नाटिका के जरिए किया जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन 

By Sandhya Kashyap

Published on:

Summary

Mata Padmawati College of Nursing ने बताया “स्तनपान” का महत्व Mata Padmawati कॉलेज ऑफ नर्सिंग ने सोमवार को जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया। कार्यक्रम में माता पद्मावती कॉलेज की GNM 2nd year की छात्राओं द्वारा डॉ. वाईएस परमार मेडिकल कॉलेज में एक लघु नाटिका द्वारा जनसमूह को स्तनपान के लाभों के बारे ...

विस्तार से पढ़ें:

Mata Padmawati College of Nursing ने बताया “स्तनपान” का महत्व

Mata Padmawati कॉलेज ऑफ नर्सिंग ने सोमवार को जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया। कार्यक्रम में माता पद्मावती कॉलेज की GNM 2nd year की छात्राओं द्वारा डॉ. वाईएस परमार मेडिकल कॉलेज में एक लघु नाटिका द्वारा जनसमूह को स्तनपान के लाभों के बारे में जागरूक किया गया। इस कार्यक्रम का शीर्षक “Closing the gap–Breastfeeding support for all” था।

Mata Padmawati नर्सिंग कॉलेज की छात्राओं ने लघु नाटिका के जरिए किया जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन 

कार्यक्रम में नाटिका के माध्यम से छात्राओं ने बताया कि स्तनपान से बच्चे तथा माता दोनों को होने वाले लाभ के बारे में बताया गया। उन्होंने बताया कि स्तनपान न केवल बच्चे के मस्तिष्क के विकास में तेजी लाता है। बल्कि मां को भी कई स्वास्थ्य लाभ प्रदान करता है। नियमित स्तनपान से मां के गर्भाशय और अंडाशय के कैंसर होने की संभावना कम रहती है।

इसके अलावा कम्युनिटी क्षेत्र में भी माता पद्मावती नर्सिंग कॉलेज की छात्राओं ने स्वास्थ्य जानकारी के माध्यम से लोगों को स्तनपान के बारे में और उसके लाभ के बारे में जागरूक किया। माता पद्मावती कॉलेज आफ नर्सिंग के अध्यक्ष अनिल जैन व प्रधानाचार्य रिजी गीवर्गीस ने भी इस जागरूकता कार्यक्रम की सराहना की।

Also Read : Mata Padmawati कॉलेज ऑफ नर्सिंग नाहन में CPR पर वर्कशॉप का आयोजन

इस कार्यक्रम के माध्यम से Mata Padmawati कॉलेज ऑफ नर्सिंग ने स्वास्थ्य शिक्षा के क्षेत्र में एक महत्वपूर्ण कदम उठाया और समाज में स्तनपान के महत्व को बढ़ावा देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।