HomeOnline Quizस्वास्थ्यशिक्षा/नौकरीराजनीतिसंपादकीयबायोग्राफीखेल-कूदमनोरंजनराशिफल/ज्योतिषआर्थिकसाहित्यदेश/विदेश

----

माता पद्मावती कॉलेज ऑफ नर्सिंग और मैजिक बिलियन कम्पनी ने मिलाया हाथ

By Sandhya Kashyap

Verified

Published on:

Follow Us

माता पद्मावती कॉलेज ऑफ नर्सिंग करवाएगी जर्मनी में प्लेसमेंट  

माता पद्मावती कॉलेज ऑफ नर्सिंग नाहन में मैजिक बिलियन, नोएडा (ग्लोबल प्लेसमेंट कंपनी), ज्ञान कंसल्टेंट्स (शिक्षा, निवेश और मनोरंजन क्षेत्रों में परामर्श) पंचकुला के संयुक्त प्रावधान से एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया । जिसके मुख्य अतिथि मेजर जनरल अतुल कौशिक रहे । कार्यक्रम की शुरुआत ईशानी ठाकुर द्वारा सभी का स्वागत कर व दीप प्रज्वलित कर की गई।

माता पद्मावती कॉलेज ऑफ नर्सिंग और मैजिक बिलियन कम्पनी ने मिलाया हाथ

मुख्य अतिथि मेजर जनरल अतुल कौशिक जो की पूर्व में हिमाचल प्रदेश प्राइवेट एजुकेशनल इंस्टीट्यूट रेगुलेटरी कमिशन में अध्यक्ष के रूप में कार्यरत रह चुके हैं और वर्तमान में वह सदस्य सलाहकार परिषद NABET के पद पर कार्यरत है | 

कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य कॉलेज की छात्राओं को जर्मन लैंग्वेज के बारे में सीखकर जर्मन के टॉप मल्टी स्पेशल अस्पताल में प्लेसमेंट करवाना है। मैजिक बिलन (नर्सों और युवाओं के लिए वैश्विक प्लेसमेंट कंपनी जिसका मुख्यालय नोएडा में है) के साथ अपने सहयोग की घोषणा करने के लिए तैयार है। 

मैजिक बिलियन के संस्थापक बसब बनर्जी (मैजिक बिलियन, भारत और यूके में स्थित एक वैश्विक प्रतिभा प्रबंधन कंपनी है) और माता पद्मावती नर्सिंग कॉलेज के संस्थापक सचिन जैन (नाहन का सबसे पुराना और प्रतिष्ठित नर्सिंग कॉलेज) ने क्षेत्र की नर्सों के उत्थान के लिए एक साथ हाथ मिलाया है। नर्सिंग संबंधित डिग्री पूरी होने के बाद उन्हें जर्मनी में प्लेसमेंट करना है इसका उद्देश्य महत्वाकांक्षी और मेहनती नर्सिंग छात्राओं के सपनों को पूरा करना है। 15 नर्सों का पहला बैच पहले ही कॉलेज परिसर में शुरू हो चुका है। 

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Also Read : माता पद्मावती कॉलेज आफ नर्सिंग की छात्राओं ने अटल मेडिकल रिसर्च यूनिवर्सिटी में किया शानदार प्रदर्शन 

--advertisement--

मैजिक बिलियन के संस्थापक बसाब बैनर्जी भी कार्यक्रम में मौजूद रहे। भारतीय सेवा और रिलायंस रिटेल एयरटेल और एशियाई विकास बैंक जैसे प्रमुख संगठनों में एक व्यापक कार्यकाल के बाद बसाब बैनर्जी  ने राष्ट्रीय कौशल विकास में भारत सरकार के प्रयासों का समर्थन किया। उन्होंने 2010 – 14 के बीच यूके, जर्मनी ,ऑस्ट्रेलिया और US के साथ भारत सरकार की प्रतिभा सहयोग पहल का भी नेतृत्व किया। 

कार्यक्रम में सौरभ पांडे (चैनल एंड इंस्टीट्यूशनल, मैजिक बिलियन), वसीम  महाप्रबंधक (मानव संसाधन एवं परिचालन, मैजिक बिलियन, अमित क्नोव ज्ञान, कॉलेज अध्यक्ष अनिल जैन, कॉलेज सेक्रेटरी सचिन जैन, कॉलेज प्राचार्य रिजी गीवर्गीस व समस्त स्टाफ भी मौजूद रहे |

Courtsey : DD News