HomeOnline Quizस्वास्थ्यशिक्षा/नौकरीराजनीतिसंपादकीयबायोग्राफीखेल-कूदमनोरंजनराशिफल/ज्योतिषआर्थिकसाहित्यदेश/विदेश

Mata Balasundri के दर पर 37 हजार श्रद्धालु हुए नतमस्तक, श्रद्धालुओं ने मां के चरणों में अर्पित किए 9,06,700 रुपये

By Sandhya Kashyap

Verified

Published on:

Follow Us

Mata Balasundri :  हर दिन हजारों की संख्या में पहुंच रहे भक्त 

हिमाचल-हरियाणा की सीमा पर स्थित प्रसिद्ध शक्तिपीठ Mata Balasundri मंदिर त्रिलोकपुर में नवरात्र मेले के चौथे दिन रविवार को 37000 श्रद्धालुओं ने शीश नवाया।

Mata Balasundri के दर पर 37 हजार श्रद्धालु हुए नतमस्तक, श्रद्धालुओं ने मां के चरणों में अर्पित किए 9,06,700 रुपये

दूर-दराज के क्षेत्रों से आए श्रद्धालुओं की मंदिर के कपाट खुलने से पहले ही लंबी कतारें लगनी शुरू हो गई थीं। अधिकतर श्रद्धालु देर रात को ही त्रिलोकपुर पहुंच गए थे ताकि वह सुबह अपनी आराध्य देवी के दर्शन कर सकें। मंदिर न्यास की ओर से अपने निर्धारित समय पर सुबह 4:00 बजे मंदिर के कपाट खोले गए।

कपाट खुलते ही श्रद्धालुओं ने भावविभोर होकर माता के जयकारों का उद्घोष किया। इसके बाद सभी कतारबद्ध श्रद्धालुओं ने शांतिपूर्वक माता के दर्शन किए।

Mata Balasundri के दर पर 37 हजार श्रद्धालु हुए नतमस्तक, श्रद्धालुओं ने मां के चरणों में अर्पित किए 9,06,700 रुपये

मंदिर अधिकारी तहसीलदार नाहन उपेंद्र कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि अश्विन मास शुक्ल पक्ष शारदीय नवरात्रि मेले के चौथे दिन 37000 श्रद्धालु त्रिलोकपुर पहुंचे। इस दौरान मंदिर न्यास समिति को 9,06,700 रुपये नकदी चढ़ावे के रूप में प्राप्त हुई।

Also read : Sirmaur : माता बालासुंदरी चैत्र नवरात्र मेले का हवन और यज्ञ के साथ विधिवत शुभारम्भ